Sikandar OTT Release Salman Khan Brutally Trolled on Netflix Announcement Video सिकंदर की ओटीटी रिलीज पर ट्रोल हुए सलमान खान, अनाउंसमेंट वीडियो पर कमेंट पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी, Web-series Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़वेब सीरीजSikandar OTT Release Salman Khan Brutally Trolled on Netflix Announcement Video

सिकंदर की ओटीटी रिलीज पर ट्रोल हुए सलमान खान, अनाउंसमेंट वीडियो पर कमेंट पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी

Sikandar OTT Release: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर की ओटीटी रिलीज का अनाउंसमेंट वीडियो आज सलमान खान ने रिलीज किया। लेकिन जहां वीडियो की तारीफें हुईं तो वहीं सलमान फिर एक बार ट्रोल हो गए।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 01:59 PM
share Share
Follow Us on
सिकंदर की ओटीटी रिलीज पर ट्रोल हुए सलमान खान, अनाउंसमेंट वीडियो पर कमेंट पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' फाइनली ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। खुद सलमान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके फैंस को इस बारे में बताया है। सलमान खान ने एक अनाउंसमेंट वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह लिफ्ट में एक लड़की को गुंडों से बचाते और उनकी जमकर धुलाई करते नजर आ रहे हैं। वीडियो काफी क्रिएटिव है लेकिन जिन लोगों ने यह फिल्म पहले ही सिनेमाघरों में देखी हुई है, उन्होंने कमेंट सेक्शन में सलमान खान की इस फिल्म के प्रति निराशा जाहिर करना शुरू कर दिया है। ढेरों फैंस ने कमेंट करके कहा है कि उन्हें यह फिल्म खास पसंद नहीं आई, लेकिन अगली का इंतजार है।

अनाउंसमेंट वीडियो पर ट्रोल हुए सलमान

सलमान खान की X पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "नहीं भाई... ये तो बहुत बेकार थी। किसी का भाई किसी की जान जैसे तैसे करके सह ली थी, पर ये नहीं। अब तो एक 'बजरंगी भाईजान' या 'दबंग-1' और 'एक था टाइगर' जैसी फिल्म चाहिए।" दूसरे ने लिखा, “इस नेटफ्लिक्स प्रोमो वीडियो में सिकंदर मूवी से कहीं ज्यादा बेहतर एक्शन, कैमरा वर्क, कलर ग्राइंडिंग, एक्टिंग और एंटरटेनमेंट है। इतना ही नहीं, इसमें सलमान खान ज्यादा बेहतर शेप में दिख रहे हैं।”

'सिकंदर जैसी बेकार फिल्म देखने की....'

एक फैन ने तंजिया अंदाज में सलमान खान के लिए लिखा, "भाई यह तो GOT लेवल मूवी बनाई थी आपने। इसको HBO पर रिलीज करना चाहिए था। साथ ही एक निराशा यह भी है कि आपने इसको ऑस्कर के लिए नहीं भेजा।" एक फॉलोअर ने कमेंट किया, "सिकंदर जैसी बेकार फिल्म को देखने की अपील करने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए। यह फिल्म नहीं टॉर्चर है, यह फिल्म नहीं सिरदर्द है।" एक शख्स ने लिखा- इस वीडियो को बनाने में फिर भी कहीं ज्यादा मेहनत दिखाई पड़ रही है जिसनी सिकंदर बनाने में हुई है।

Sikandar OTT Release Announcement Video Comments

खराब माउथ पब्लिसिटी का हुई शिकार

इसी तरह के ढेरों कमेंट लोगों ने कमेंट सेक्शन में किए हैं। बता दें कि सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'सिकंदर' रिलीज के साथ ही ट्रोल होनी शुरू हो गई थी। क्योंकि फिल्म को लेकर जितना बज बनाया गया, उतना इसकी रिलीज के बाद दिखा नहीं। लोगों ने अलग-अलग वजहों से फिल्म की बुराई करनी शुरू कर दी और खराब पब्लिसिटी के चलते मेकर्स के लिए फिल्म की लागत निकाल पाना भी मुश्किल हो गया था। अब दर्शकों को सलमान की अगली फिल्म का इंतजार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।