Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsHealth Awareness Program CPR and Yoga Training at Government High Schools
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों को कराया योग
Bagpat News - रविवार को खेकड़ा के सुभानपुर, मुबारिकपुर और गौना के राजकीय हाई स्कूलों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने योगा सिखाया और सीपीआर का प्रशिक्षण दिया। महिला चिकित्सकों ने छात्रों और अभिभावकों को हृदय स्वास्थ्य...
Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 25 May 2025 07:37 PM

खेकड़ा। क्षेत्र के सुभानपुर, मुबारिकपुर और गौना के राजकीय हाई स्कूलों में रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी प्रतिभाग किया। महिला चिकित्सकों ने योगा कराया। योग से रोगों में लाभ की जानकारी दी। अचानक सफर में या अस्पताल से दूर स्थान पर किसी की हृदय गति रूक जाती है तो उसमे सीपीआर देना बताया। हृदय को हाथों से पम्प करने के तरीके को समझा। इस दौरान डा. सोनल, डा. मीना, डा. माधुरी, सुनीता रानी, रीता राठौर, ज्वाला प्रसाद आदि समेत अभिभावक भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।