Dilapidated Passenger Shelters Cause Hardship for Travelers लाखों की लागत से बना यात्री शेड जर्जर, लोग परेशान, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsDilapidated Passenger Shelters Cause Hardship for Travelers

लाखों की लागत से बना यात्री शेड जर्जर, लोग परेशान

Bagpat News - छपरौली, संवाददाता।लाखों की लागत से बना यात्री शेड जर्जर, लोग परेशानलाखों की लागत से बना यात्री शेड जर्जर, लोग परेशानलाखों की लागत से बना यात्री शे

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 25 May 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
लाखों की लागत से बना यात्री शेड जर्जर, लोग परेशान

गांव के बाहर बनाये गए यात्री शेड जर्जर हो चुके हैं। इससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही हैं। गर्मी के दिनों में बस व अन्य वाहनों का इंतजार धूंप में खड़े होकर ही करना पड़ता है। गांव के बाहर मुख्य सड़क किनारे यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए गए स्टील के यात्री शेड जर्जर हालत में हैं। कई स्थानों पर छत टूट चुकी है और ढांचा भी झुक गया है, जिससे दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। बारिश और धूप से बचने के लिए बनाए गए ये शेड अब खुद परेशानी का कारण बन रहे हैं। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई मरम्मत नहीं की गई।

राहगीरों और स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। प्रशासन से जल्द मरम्मत की मांग की जा रही है, ताकि लोगों को राहत मिल सके। सिनोली, आदर्श नंगला में तो इन यात्री शेड की हालत इतनी दयनीय स्थिति में पहुँच चुकी है कि इनके पास खड़े होने में भी हादसे का डर लगता है। ग्रामीण सुभाष, प्रवीण, राजेश आदि का कहना था कि कई बार ग्राम प्रधान से लेकर तहसील में भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जनप्रतिनिधियों ने भी इस ओर ध्यान देना छोड़ दिया है जिससे लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। शेड न होने से गर्मियों में चिलचिलाती धूप, बरसात में बारिश और आंधी आने पर खुले में बस का इंतजार करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि यहां छायादार पेड़ भी नहीं हैं, जिसके नीचे यात्री बैठें। बरसात में तो हालत और खराब हो जाती है, जब बस व मेटाडोर के इंतजार में यात्रियों को भींगने के लिए मजबूर होना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।