कार्यशाला में पश्चिमी प्रांत की शाखाओं ने लिया हिस्सा
Moradabad News - मुरादाबाद में भारत विकास परिषद की प्रांतीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें 18 शाखाओं और 2 नई शाखाओं के दायित्वधारियों ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्देश्य परिषद की योजनाओं का प्रशिक्षण देना था। प्रांतीय...

मुरादाबाद। भारत विकास परिषद की प्रांतीय कार्यशाला रविवार को टिमिट सभागार में आयोजित हुई। जिसमें प्रांत की 18 शाखाओं और दो नवीन शाखाओं के दायित्वधारियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में परिषद की वर्षभर की योजनाओं को संचालित करने का प्रशिक्षण प्रशिक्षण दिया गया। प्रांतीय कार्यशाला के उद्देश्य और आवश्यकता के बारे में प्रांतीय अध्यक्ष अजय कट्टा ने विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान क्षेत्रीय महासचिव राजीव गोयल, नरेंद्र अरोरा, संयुक्त महासचिव नरेंद्र अरोड़ा, डॉ. नितिन दालभ, राष्ट्रीय गतिविधि, निर्मल मेहता, आरके गुप्ता, पवन गौतम, योगेश वशिष्ठ, अजय विश्नोई, कविता खुराना, जगन्नाथ चावलानी आदि ने प्रशिक्षित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।