हस्तलेख और हिंदी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
कोटद्वार। नगर निगम के अंतर्गत भाबर स्थित यूनिकस अकादमी में शनिवार को हस्तलेख और हिंदी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभ

नगर निगम के अंतर्गत भाबर स्थित यूनिकस अकादमी में शनिवार को हस्तलेख और हिंदी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। अकादमी के निदेशक अभय रावत ने बताया कि प्रथम प्रतियोगिता के अंतर्गत बच्चों को सच्ची सफलता क्या होती है, विषय पर हस्तलेख लिखने के लिए कहा गया। सभी बच्चों ने सुंदर लेख के माध्यम से लेख में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। अंत में निर्णायकों द्वारा दिए गए फैसले के आधार पर काव्या कुकरेती को विजेता घोषित किया गया। तत्पश्चात संविधान, अधिकारों की कुंजी और कर्तव्यों का दर्पण विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
भाषण प्रतियोगिता में भी बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। निर्णायकों द्वारा दिए गए फैसले के आधार पर ओजस त्रिपाठी को प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया। अकादमी प्रधानाचार्य मान सिंह सुब्बा ने सभी बच्चों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें भविष्य में इससे बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।