Cultural Showcase of Tribal Children at Bal Sangam 2025 in Bazpur बाजपुर में आयोजित हुआ “बाल संगम 2025,, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsCultural Showcase of Tribal Children at Bal Sangam 2025 in Bazpur

बाजपुर में आयोजित हुआ “बाल संगम 2025,

रविवार को श्री रामभवन धर्मशाला में सेवा प्रकल्प उत्तराखंड द्वारा आयोजित “बाल संगम 2025” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जनजातीय बालक-बालिकाओ

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSun, 25 May 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
बाजपुर में आयोजित हुआ “बाल संगम 2025,

बाजपुर, संवाददाता। रविवार को श्री रामभवन धर्मशाला में सेवा प्रकल्प उत्तराखंड द्वारा आयोजित ‘बाल संगम 2025 कार्यक्रम हुआ। जिसमें जनजातीय बालक-बालिकाओं ने अपनी संस्कृति, संस्कार, साहस और प्रतिभा की अनुपम झलक प्रस्तुत की। यह कार्यक्रम गदरपुर, बाजपुर, रामनगर एवं सितारगंज के छात्रावासों से आए हुए बच्चों का एक सांस्कृतिक संगम था, जिसमें विविध प्रस्तुतियां जैसे लोकनृत्य, गीत, नाटक, मलखंब, योगासन एवं संस्कारों का मंचन अत्यंत प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडीएम पंकज उपाध्याय, क्षेत्र संगठन मंत्री, अ. भा. वनवासी कल्याण आश्रम डालचंद ने संयुक्त रूप से किया। बच्चों की प्रस्तुतियों में थारू, बुक्सा, जम्मू एवं उत्तर-पूर्व भारत की जनजातीय सांस्कृतिक झलक, सितारगंज छात्रावास के बालकों द्वारा मलखंब, बाल संस्कार केंद्रों का जीवंत संस्कार मंचन, एकल गीत, विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। बाल संगम 2025 ने यह सशक्त संदेश दिया कि सेवा, शिक्षा और संस्कारों के समन्वय से जनजातीय बालकों का भविष्य उज्जवल और समाज प्रेरणादायक बन सकता है। यहां दर्जाधारी मंजीत सिंह राजू, संजय मित्तल, सुरेश राणा, लाखन सिंह, लोकेश कपूर, हीरा सिंह, महेंद्र सिंह, देव सिंह, मनोज रघुवंशी सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।