मुमताज ने बताई शम्मी कपूर से आखिरी मुलाकात, कहा-उन्हें मरते हुए देखना दुखद था
बॉलीवुड एक्ट्रेस मुमताज ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में शम्मी कपूर से अपनी आखिरी मुलाकात के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने बताया उन्हें मरते हुए देखना दुखद था। वो अपने आखिरी पलों को एन्जॉय करना चाहते थे।

गुजरे जमाने की एक्ट्रेस मुमताज अपनी शानदार एक्टिंग, एक्सप्रेशन, डांस के लिए मशहूर थीं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया। कई हीरो के साथ जोड़ी जमी जिनमें से एक शम्मी कपूर भी थे। दोनों ने कई हिट फिल्में। लेकिन इस जोड़ी की आखिरी मुलाकात दर्द और तकलीफ से भरी थी। मुमताज ने एक्टर की डेथ से पहले उनसे मुलाकात की थी जब वो बहुत बीमार थे। बुरी हालत में भी उनके हाथों में जाम था क्योंकि वो हर एक पल को एन्जॉय करना चाहते थे।
वो ज्यादा दिनों तक जिंदा नहीं रहेंगे…
मुमताज ने हाल में रेडियो नशा को दिए एक इंटरव्यू में शम्मी कपूर से अपनी आखिरी मुलाकात के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि किसी जमाने में शम्मी कपूर ने उन्हें प्रोपोज किया था। लेकिन ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया। एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में कहा, “वह बहुत बीमार थे। यह उनका आखिरी जन्मदिन था। मुझे उनकी पत्नी ने इनवाइट किया था। उन्होंने कहा, 'यह उनकी इच्छा है कि आप पार्टी में शामिल हों।' मैं उस समय बांद्रा में खरीदारी कर रही थी और मैंने कहा कि मैं जरूर आउंगी। मैं आशा पटेल के साथ वहां गई। वह एक कुर्सी पर बैठे थे, और वह अभी भी शराब पी रहे थे। दूर से, मैंने उनसे पूछा, 'जब आप ठीक नहीं हैं तो आप अभी भी शराब क्यों पी रहे हैं?' और तब मुझे एहसास हुआ कि वह लंबे समय तक जीवित नहीं रहेंगे। फिर मैंने कहा, 'ठीक है, एन्जॉय करो।”
उन्हें मरते देखना दुखद था
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “वह खुश रहना चाहते। मैंने उनसे ज्यादा कुछ नहीं कहा। मैं थोड़ी देर उनके पास बैठी रही और उनसे कहा कि वे अपना ख्याल रखें। उन्हें मरते हुए देखना बहुत दुखद था। अगर कहते हैं अगले जन्म में मिलते हैं तो मिलेंगे। अगर यह सच है, तो मुझे नहीं पता। लेकिन वे एक बेहतरीन इंसान थे। वे थोड़े नखरेबाज थे, लेकिन बहुत खूबसूरत आदमी थे। अगर वे चाहते तो कई महिलाओं से संबंध बना सकते थे, लेकिन वे बहुत चूज़ी थे। मुझे लगता है कि वे एक खूबसूरत इंसान थे।”
बता दें, शम्मी कपूर ने 7 अगस्त 2011 को क्रोनिक किडनी फेलियर से दुनिया छोड़ दी थी। उनके निधन इ परिवार और फैन जगत में दुख था। एक जमाना उनकी अदाओं का दीवाना तो जो उस समय थम गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।