बच्चों के विवाद के बाद दो पक्ष में मारपीट, एक जख्मी
मुंगेर के सुतुरखाना मध्य विद्यालय में खेल कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच विवाद हुआ। विवाद के बाद मारपीट में चार बच्चे आंशिक रूप से घायल हो गए। एक 32 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ और उसे...

चार बच्चे आंशिक घायल, मुंगेर, निज संवाददाता । मुफस्सिल थानान्तर्गत सुतुरखाना मध्य विद्यालय स्थित मैदान में आयोजित खेल कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद के दौरान बनौधा के कुछ बच्चों की पिटाई से आक्रोशित हो बनौधा के लोग वहां पहुंच गए इसके बाद दो पक्ष में मारपीट होने लगी। मारपीट की इस घटना में चार स्कूली बच्चे आंशिक रूप से घायल हो गए। जबकि बनौधा निवासी 32 वर्षीय मो.टिंकू पिता मो.हासिम लाठी के प्रहार से सर फट जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
मारपीट की सूचना पर मुफस्सिल थाना की डायल 112 पुलिस पहुंची और मामला को शांत कराया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि बच्चों के विवाद में मारपीट की घटना हुई। सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस द्वारा मामला को शांत करा दिया है। इस संबंध में शनिवार शाम तक किसी भी पक्ष से प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। वहीं घायल मो.टिंकू ने बताया कि बनौधा के कुछ बच्चे सुतुरखाना म.विघालय में पढ़ने जाते हैं। शनिवार की दोपहर बनौधा के बच्चों के साथ मारपीट की सूचना मिलने पर वह छुड़ाने पहुंचे थे। जहां बबलू तांती, उसका भाई व रिश्तेदारों ने उसे लाठी डंडा से जमकर पिटाई कर दिया जिससे वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।