Gorakhpur Education Transfer Deadline Teachers Must Submit Documents by May 26 तबादले के लिए पत्रावली जमा करने की अंतिम तिथि कल, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Education Transfer Deadline Teachers Must Submit Documents by May 26

तबादले के लिए पत्रावली जमा करने की अंतिम तिथि कल

Gorakhpur News - गोरखपुर में, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने शिक्षकों को अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए 26 मई तक पत्रावली जमा करने का निर्देश दिया है। शिक्षकों को अपनी स्व-प्रमाणित पंजीकरण, आवेदन पत्र, पहचान...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 25 May 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
तबादले के लिए पत्रावली जमा करने की अंतिम तिथि कल

गोरखपुर, निज संवाददाता। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत आवेदन करने वाले शिक्षकों और शिक्षिकाओं को 26 मई तक अपनी पत्रावली अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी। जिन शिक्षक-शिक्षिकाओं ने स्थानांतरण के लिए जोड़ा बनाया है, उन्हें अपनी ऑनलाइन पंजीकरण की स्व-प्रमाणित प्रति, आवेदन पत्र, पहचान पत्र की प्रति, 10 रुपये के स्टाम्प पर आपसी सहमति का शपथ पत्र और विभागीय-प्रशासनिक कार्यवाही न होने की घोषणा के साथ वरिष्ठता और प्रोन्नति से संबंधित विवरण प्रस्तुत करना अनिवार्य है। बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे शिक्षकों को इस प्रक्रिया की जानकारी दें और पत्रावली समय से जमा कराने की जिम्मेदारी सुनिश्चित करें।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि जो शिक्षक निर्धारित समयावधि में दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराएंगे, उनके स्थानांतरण में उत्पन्न किसी भी प्रकार की बाधा या देरी के लिए वे स्वयं उत्तरदायी होंगे। इस प्रक्रिया के तहत पारस्परिक रूप से स्थानांतरण चाहने वाले शिक्षकों को न केवल नियमानुसार दस्तावेज प्रस्तुत करने हैं, बल्कि स्थानांतरण जनपद में वरिष्ठता का दावा भी नहीं करना होगा। यह प्रक्रिया शिक्षा निदेशक (बेसिक) उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में संचालित की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।