virat kohli anushka sharma reached ayodhya and had darshan of ram lalla also took blessings at hanuman garhi विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने अयोध्या पहुंच रामलला के किए दर्शन, हनुमान गढ़ी में भी लिया आशीर्वाद, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsvirat kohli anushka sharma reached ayodhya and had darshan of ram lalla also took blessings at hanuman garhi

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने अयोध्या पहुंच रामलला के किए दर्शन, हनुमान गढ़ी में भी लिया आशीर्वाद

विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा संग हनुमान गढ़ी मंदिर में पहुंचे तो पुजारी ने उन्हें फूल माला पहनाकर टीका लगाया। दोनों ने भगवान के दर पर माथा टेका और पूजा-अर्चना की। इसके पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट, पत्नी अनुष्का संग वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचे थे।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 11:33 AM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने अयोध्या पहुंच रामलला के किए दर्शन, हनुमान गढ़ी में भी लिया आशीर्वाद

विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा संग आजकल अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर नजर आते हैं। आईपीएल के व्यस्त शेड्यूल के बीच रविवार को दोनों ने अयोध्या पहुंच रामलला के दर्शन किए। इसके बाद वे हनुमान गढ़ी गए और दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने पूजा-अर्चना के बाद भगवान के दर पर माथा टेका। हनुमान गढ़ी मंदिर में विराट-अनुष्का की पूजा अर्चना का वीडियो भी सामने आया है। हनुमान गढ़ी मंदिर में पहुंचे तो पुजारी ने उन्हें फूल माला पहनाकर टीका लगाया। इस दौरान फैन्स उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे। बता दें कि 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट, पत्नी अनुष्का संग वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचे थे। दोनों ने प्रेमानंद महाराज से आध्यात्मिक चर्चा की थी।

रविवार को दोनों के हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन के बाद इस बारे में जानकारी देते हुए हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत संजय दास जी महाराज ने एएनआई से कहा, ‘विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का आध्यात्म के प्रति बहुत ही लगाव है। भगवान राम लला के दर्शन के बाद उन्होंने हनुमान गढ़ी में भी आशीर्वाद लिया। उनके साथ आध्यात्म की भी कुछ चर्चाएं हुईं...।’

ये भी पढ़ें:संन्यास लेने के बाद संत प्रेमानंद से मिलने पहुंचे विराट, पत्नी अनुष्का भी साथ

आईपीएल मैच के लिए लखनऊ में हैं विराट

विराट कोहली इन दिनों आईपीएल के लीग स्टेज के मुकाबलों के लिए लखनऊ में ठहरे हुए हैं। 23 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में विराट कोहली ने हिस्सा लिया था। उन्होंने 25 गेंद पर 43 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें:UP के इस जू में बर्ड फ्लू कैसे फैला? वायरस का नया पैटर्न; होगी जिनोम सीक्वेंसिंग

हालांकि उनकी टीम हार गई थी। 27 मई लखनऊ में ही मेजबान टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच खेलना है। इस बीच 4 दिन का गैप मिला है। इसी दौरान विराट कोहली और अनुष्का ने अयोध्या पहुंचकर भगवान रामलला और हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उनकी सुरक्षा में जहां यूपी पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखी तो वहीं फैन्स उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |