Thieves Steal 14 Lakhs Worth of Cash and Jewelry from Wholesale Fruit Vendor s Home कानपुर में परिवार गया जागरण में और चोरों ने साफ कर दिया 14 लाख का माल, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsThieves Steal 14 Lakhs Worth of Cash and Jewelry from Wholesale Fruit Vendor s Home

कानपुर में परिवार गया जागरण में और चोरों ने साफ कर दिया 14 लाख का माल

Kanpur News - कानपुर में परिवार गया जागरण में और चोरों ने साफ कर दिया 14 लाख का माल

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 25 May 2025 03:46 PM
share Share
Follow Us on
कानपुर में परिवार गया जागरण में और चोरों ने साफ कर दिया 14 लाख का माल

अहिरवां में चोरों ने फल के थोक विक्रेता के बन्द पड़े मकान का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात समेत 14 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद जानकारी होने पर मौके पर पुलिस, फॉरेंसिक की टीम पहुंची और छानबीन की। अहिरवां के मुरली धाम रेलवे लाइन किनारे निवासी शिवकुमार गुप्ता फल के थोक विक्रेता हैं। उनके अनुसार बीते शनिवार की रात वह परिवार के साथ विराट नगर में रिश्तेदार के घर जागरण में शामिल होने गए थे। घर बन्द था। देर रात चोर ताला तोड़कर अंदर घुसे और करीब साढ़े छह लाख रुपये व जेवरात समेत 14 लाख के माल पर हाथ साफ कर गए।

रविवार सुबह जब घर पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। साथ ही मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी पड़ताल की। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।