कानपुर में परिवार गया जागरण में और चोरों ने साफ कर दिया 14 लाख का माल
Kanpur News - कानपुर में परिवार गया जागरण में और चोरों ने साफ कर दिया 14 लाख का माल
अहिरवां में चोरों ने फल के थोक विक्रेता के बन्द पड़े मकान का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात समेत 14 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद जानकारी होने पर मौके पर पुलिस, फॉरेंसिक की टीम पहुंची और छानबीन की। अहिरवां के मुरली धाम रेलवे लाइन किनारे निवासी शिवकुमार गुप्ता फल के थोक विक्रेता हैं। उनके अनुसार बीते शनिवार की रात वह परिवार के साथ विराट नगर में रिश्तेदार के घर जागरण में शामिल होने गए थे। घर बन्द था। देर रात चोर ताला तोड़कर अंदर घुसे और करीब साढ़े छह लाख रुपये व जेवरात समेत 14 लाख के माल पर हाथ साफ कर गए।
रविवार सुबह जब घर पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। साथ ही मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी पड़ताल की। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।