आपसी विवाद में चाकूबाजी में एक घायल, तीन पकड़ाए
गोपालगंज के जादोपुर थाने के बगहा गांव में शनिवार रात एक युवक को आपसी विवाद के दौरान चाकू मारकर घायल कर दिया गया। घायल युवक धर्मेंद्र कुमार यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तीन लोगों को...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 25 May 2025 10:36 PM

गोपालगंज। जिले के जादोपुर थाने के बगहा गांव में शनिवार की रात आपसी विवाद में एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है। घायल थाने के बगहा गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार यादव है। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से तीन लोगों को हिरासत में लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त मामले में अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।