जिले में बारिश से चार सड़कें बंद होने से यात्री परेशान
जिले में शनिवार की शाम से रविवार की सुबह नौ बजे तक लगातार बारिश रही। इस कारण जिले की चार आंतरिक सड़कें बंद

बागेश्वर। जिले में शनिवार की शाम से लगातार बारिश रही। इस कारण जिले की चार आंतरिक सड़कें बंद हो गई। इन मार्गों पर चलने वाले यात्री परेशान रहे। रविवार देर शाम सभी मार्गों को खोल दिया गया। सबसे अधिक बारिश कपकोट तहसील में हुई। लगातार हो रही बारिश से जिले के जंगलों की आग पूरी तरह शांत हो गई है। शनिवार की शाम पांच बजे से जिले में बारिश का सिलसिला शुरू हुआ जो रविवार की सुबह तक चलता रहा। सबसे अधिक बारिश कपकोट तहसील में 47 एमएम बारिश हुई है। बागेश्वर व गरुड़ तहसील में 17-17 एमएम बारिश हुई है।
दो दिन से लगातार हो रही बारिश से धान बुवाई प्रभावित हुई है, जबकि धन की नर्सरी रखने वाले किसानों को राहत है। बारिश के चलते बघर-तोली, कपकोट-कर्मी, सनेती-कुरौली तथा भयूं-गुलेर मोटर मार्ग बंद हो गया। मार्ग बंद होने से क्षेत्र से जिला मुख्यालय आने वाले लोग परेशान रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।