Absentee Medical Staff at Tarhar PHC in Siddharthnagar Investigation Ordered पीएचसी बंद कर चिकित्सक-कर्मी नदारद, जांच के निर्देश, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsAbsentee Medical Staff at Tarhar PHC in Siddharthnagar Investigation Ordered

पीएचसी बंद कर चिकित्सक-कर्मी नदारद, जांच के निर्देश

Siddhart-nagar News - 25 एसआईडीडी 15: भनवापुर ब्लॉक क्षेत्र के तरहर पीएचसी के कक्ष में लटकता मिला ताला। की रिपोर्ट सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। भनवापुर क्षेत्र के तरहर पीए

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSun, 25 May 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
पीएचसी बंद कर चिकित्सक-कर्मी नदारद, जांच के निर्देश

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। भनवापुर क्षेत्र के तरहर पीएचसी पर तैनात चिकित्सक-कर्मी 24 मई को ताला बंद कर नदारद रहे। इस मामले की डीएम से हुई शिकायत का संज्ञान लिया गया है। डीएम के निर्देश पर सीएमओ डॉ. रजत कुमार चौरसिया ने भनवापुर सीएचसी अधीक्षक से प्रकरण की जांच का निर्देश दिया है। जांच के बाद सीएमओ ने रिपोर्ट तलब की है। दरअसल, भनवापुर सीएचसी अंतर्गत तरहर पीएचसी संचालित है। इस स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक-कर्मी 24 मई को ताला बंद कर ड्यूटी से गायब रहे। इस दिवस इलाज कराने पहुंचे मरीजों-तीमारदारों को बैरंग लौटना पड़ा। किसी ने पीएचसी के कमरों में लटक रहे ताला आदि की फोटो-वीडियो बनाकर डीएम को भेज दिया।

इसका डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने संज्ञान लिया। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के ग्रुप में फोटो-वीडियो भेजकर सीएमओ से स्वास्थ्य केंद्र बंद रहने के संदर्भ में जानकारी तलब की है। डीएम के निर्देश पर सीएमओ ने स्वास्थ्य केंद्र बंद रखने के संदर्भ में भनवापुर अधीक्षक से जांच कर रिपोर्ट तलब की है। भनवापुर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत तरहर पीएचसी संचालित है। 24 मई को पीएचसी बंद रखने की जानकारी वीडियो के माध्यम से मिली है। इस मामले की भनवापुर अधीक्षक को जांच करने का निर्देश दिया गया है। जांच के बाद रिपोर्ट तलब की गई है। रिपोर्ट आने के बाद लापरवाह कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। डॉ. रजत कुमार चौरसिया, सीएमओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।