Murder Allegations Following Birthday Party Dispute in Bajauta Heart Attack Confirmed as Cause of Death घर की छत पर मृत मिला युवक, सात लोगों पर हत्या का मुकदमा, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsMurder Allegations Following Birthday Party Dispute in Bajauta Heart Attack Confirmed as Cause of Death

घर की छत पर मृत मिला युवक, सात लोगों पर हत्या का मुकदमा

Aligarh News - फोटो: 01, मृतक जसवीर का फाइल फोटो - टप्पल थाना क्षेत्र के गांव बाजौता

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sun, 25 May 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on
घर की छत पर मृत मिला युवक, सात लोगों पर हत्या का मुकदमा

फोटो: 01, मृतक जसवीर का फाइल फोटो - टप्पल थाना क्षेत्र के गांव बाजौता में हुई घटना, पोस्टमार्टम में मौत का कारण आया हार्ट अटैक - जन्मदिन की पार्टी में कुछ लोगों से हुआ था विवाद, मारपीट व गला दबाकर हत्या का आरोप जट्टारी, संवाददाता। टप्पल थाना क्षेत्र के गांव बाजौता में रविवार सुबह एक युवक अपनी घर की छत पर मृत मिला। बीती रात गांव में जन्मदिन पार्टी के दौरान उसका कुछ लोगों से विवाद हुआ था। परिजनों ने उन्हीं लोगों पर मारपीट व गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत होना पाया गया। गांव बाजौता निवासी रंजीत सिंह के अनुसार शनिवार रात को गांव के सुनील व धर्मेंद्र उर्फ धरमू उनके 20 वर्षीय बेटे जसवीर उर्फ कालू को घर से बुलाकर ले गए थे। रास्ते में रंजीत के भाई वीरेंद्र ने दोनों से पूछा कि जसवीर को कहां ले जा रहे हो तो उन्होंने बताया कि सुनील के बेटे के जन्मदिन की पार्टी में जा रहे हैं। आरोप है कि पार्टी के दौरान गांव के ओमवीर उर्फ गमीरा, कालू, सुनील, गुड्डू पुत्रगण कुमरपाल, धर्मेंद्र उर्फ धरमू व कृष्ण पुत्रगण भीम व सुनील के जीजा पलवल (हरियाणा) के धतीर निवासी हरिश्चंद्र से जसवीर का किसी बात पर विवाद हो गया। सभी ने जसवीर से जमकर मारपीट की व उसकी गर्दन को घोंटा। उसके शरीर में अंद्रूनी चोटें आईं, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद बेटे का शव घर की छत की ऊपरी मंजिल पर चारपाई पर पड़ा मिला। रविवार सुबह परिजन जागकर घेर से घर पहुंचे तो शव नग्न अवस्था में हाफ अंडरवियर में मिला। सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। करीब साढ़े सात बजे पुलिस पहुंची और मौका मुआयना किया व फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए। जसवीर के पिता रंजीत सिंह की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आंधी-बरसात में पड़ा रहा शव पार्टी में विवाद के बाद जसवीर घर आ गया। परिजनों से कहा कि उसे बेचैनी हो रही है। इसके बाद गांव में घूमा। देररात 11 बजे तक दोस्तों के साथ रहा। फिर अकेला छत पर सोने चला गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसकी मौत देररात करीब डेढ़-दो बजे हुई। जबकि इसके बाद तेज आंधी व बरसात भी आई। ऐसे में जसवीर का शव आंधी-बरसात में वहीं पड़ा रहा। गर्दन व भौंह पर खरोंच के निशान पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जसवीर के गर्दन, दाईं भौंह पर खरोंच के निशान मिले हैं। इससे स्पष्ट है कि उससे हाथापाई-खींचतान हुई। वहीं, हार्ट में भारी क्लॉट मिले हैं। हार्ट अटैक से मौत होना पाया गया है। वर्जन गांव में जन्मदिन पार्टी में युवक से विवाद हुआ था। परिजनों की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक आया है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वरुण कुमार सिंह, सीओ खैर ----------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।