विजयीपुर में दो भाइयों के परिवारों के बीच मारपीट
विजयीपुर के कवलाचक नोना पाकड़ गांव में घरेलू विवाद के चलते दो भाइयों के परिवारों के बीच मारपीट हुई। नैना देवी, सत्यनारायण दुबे, पूनम देवी और विकास दुबे घायल हुए। नैना देवी ने मारपीट और 30,000 रुपये का...

विजयीपुर l एक संवाददाता स्थानीय थाने के कवलाचक नोना पाकड़ गांव में गुरुवार की दोपहर घरेलू विवाद को लेकर दो भाइयों के परिवारों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में एक तरफ से नैना देवी, सत्यनारायण दुबे एवं दूसरे पक्ष से पूनम देवी एवं विकास दुबे घायल हो गए। घायलों का इलाज सीएचसी विजयीपुर में चल रहा है। प्रथम पक्ष से नैना दुबे ने पूनम देवी,विकास दुबे व उत्तर प्रदेश के कुछ आपराधिक लोगों के विरुद्ध मारपीट व ₹30000 का मंगलसूत्र छीन लिए जाने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं दूसरे पक्ष से पूनम देवी ने सत्यनारायण दुबे,काशी प्रसाद दुबे, नैना दुबे एवं शंकर शाह के विरुद्ध मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है।
पुलिस ने प्राथमिकी कर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।