Tragic Drowning Incident One Teenager Found Dead in Shohratgarh बानगंगा नदी में नहाने के दौरान डूबे एक किशोर का मिला शव, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsTragic Drowning Incident One Teenager Found Dead in Shohratgarh

बानगंगा नदी में नहाने के दौरान डूबे एक किशोर का मिला शव

Siddhart-nagar News - 25 एसआईडीडी 32-33: बानगंगा नदी में रविवार को डूबे किशोर को तलाश करती एसडीआरएफ की टीम व मौके पर मौजूद भीड़।

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSun, 25 May 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
बानगंगा नदी में नहाने के दौरान डूबे एक किशोर का मिला शव

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के बानगंगा बैराज के पास शनिवार की शाम नदी में नहाते समय डूबे दो किशोरों में से एक का शव रविवार की शाम एसडीआरएफ टीम ने बरामद कर लिया है। वहीं दूसरे की तलाश की जा रही है। किशोर का शव मिलते ही कोहराम मच गया। सदर थाना क्षेत्र के बेलसड़ निवासी आतिफ (15) पुत्र मोहम्मद हनीफ, नूर आलम (16) पुत्र अब्दुल रफीक अपने दोस्त अरमान के साथ शनिवार की शाम बानगंगा बैराज घूमने आए थे। इस दौरान आतिफ और नूर नदी में नहाने लगे। साथ गया अरमान नहाने नहीं गया। वह बाहर ही था।

नहाने के दौरान आतिफ और नूर गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। जब तक अरमान कुछ समझ पाता तब तक दोनों लापता हो गए। अरमान ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और स्थानीय गोताखोर नदी में उतर कर दोनों किशोरों की तलाश शुरू कर दी। वहीं सूचना पर पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया। इसके बाद एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। रात हो जाने पर गोताखोर व एसडीआरएफ टीम को किशोरों को खोजने में परेशानी हो रही थी। रविवार की सुबह एसडीआरएफ टीम के सदस्य फिर किशोरों को खोजने में जुट गए। शाम को नूर आलम (16) पुत्र अब्दुल रफीक का शव बरामद हुआ। वहीं दूसरे किशोर की तलाश की जा रही है। वहीं मौके पर एसडीएम राहुल सिंह, सीओ सुजीत राय, थाना प्रभारी बिन्देश्वरी मणि त्रिपाठी मौजूद रहे। सीओ सुजीत राय ने बताया कि एसडीआरएफ टीम ने एक किशोर का शव बरामद कर लिया है। दूसरे की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।