Uttar Pradesh Madrasas Require Aadhaar for Student Admissions यूपी के दीनी मदरसों में अब बिना आधार के प्रवेश नहीं, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsUttar Pradesh Madrasas Require Aadhaar for Student Admissions

यूपी के दीनी मदरसों में अब बिना आधार के प्रवेश नहीं

Kanpur News - उत्तर प्रदेश के मदरसों में अब बच्चों के दाखिले के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। अभिभावकों से शपथ पत्र लिया जाएगा कि वे अपनी मर्जी से बच्चे का प्रवेश करा रहे हैं। जमीअत उलमा ए हिंद की बैठक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 25 May 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on
यूपी के दीनी मदरसों में अब बिना आधार के प्रवेश नहीं

उत्तर प्रदेश के दीनों मदरसों में अब बिना आधार के प्रवेश नहीं मिलेगा। दाखिले के समय बच्चों संग अभिभावकों का आधार कार्ड भी लगेगा। अभिभावकों से शपथ पत्र भी लिया जाएगा जिसमें लिखा होगा कि अपनी मर्जी से बच्चे का प्रवेश मदरसे में करा रहे हैं। जमीअत उलमा ए हिंद की ओर से इसे अनिवार्य किया गया है। जमीअत उलमा के सेंट्रल जोन की दो दिवसीय बैठक में दीनी मदरसों में सुधार पर चर्चा की गई। मदरसों की तालीमी निजाम (शिक्षा की व्यवस्था), आंतरिक व्यवस्था और प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव पर भी मंथन किया गया। इसमें जमीअत उलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने भी शिरकत की थी।

प्रांतीय उपाध्यक्ष मौलाना अमीनुल हक अब्दुल्ला कासिमी के मुताबिक अब मदरसों की पारदर्शिता बढ़ाई जाएगी। हर तरह के दस्तावेज और कागजात दुरुस्त करने पर भी जोर रहेगा। दीनी मदरसा संचालकों से साफ तौर पर कहा गया है कि वे जब बच्चों का प्रवेश लें तो बच्चों और अभिभावकों का आधार कार्ड जरूर मांगें। कासिमी ने बताया कि यदि प्रवेश लेने वाले बाहरी राज्यों या जिलों के छात्र हैं तो मदरसा संचालक आधार के अलावा उनका भी पूरा सत्यापन करें। इसके अतिरिक्त अभिभावक से इस आशय का शपथ पत्र भी ले लें कि वे अपने बच्चे का मदरसे में प्रवेश अपनी मर्जी से करा रहे हैं। इसमें किसी तरह का दबाव नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।