जहरीला पदार्थ खाने से महिला की मौत
चाईबासा में 28 वर्षीय शांति लकड़ा की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। शनिवार रात उसकी तबीयत बिगड़ गई, और रविवार को उसे अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके परिजनों के अनुसार, उसने...

चाईबासा। जहरीला पदार्थ खाने से सदर थाना अंतर्गत बान टोला निवासी 28 वर्षीय शांति लकड़ा की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शनिवार को देर रात में शांति लकड़ा की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। उसे उल्टी शुरू हो गया, घर में उसके तीन बच्चे थे।उसका पति श्याम लकड़ा दिल्ली में काम करता है। घटना की सूचना पाते ही आसपास के लोग आ गए।रात किसी प्रकार से गुजारने के बाद रविवार को शांति लकड़ा को उपचार के लिए सदरअस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत्य घोषित कर दिया। शांति के परिजनों ने बताया की रात में गलती से जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिससे उसकी स्थिति बिगड़ गई थी।
घटना की सूचना पाते ही सदर थाना पुलिस सदर अस्पताल आई और पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि घटना की सूचना शांति लकड़ा का पति को दे दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।