Bride refuses to marry after not getting gold necklace at wedding ceremony सोने के हार के बिना नहीं करूंगी शादी, दुल्हन ने फेरे लेने से किया इनकार, दूल्हे के टूटे अरमान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsBride refuses to marry after not getting gold necklace at wedding ceremony

सोने के हार के बिना नहीं करूंगी शादी, दुल्हन ने फेरे लेने से किया इनकार, दूल्हे के टूटे अरमान

एक शादी समारोह में वर पक्ष द्वारा सोने की हार न लाना भारी पड़ गया। डाल पर सोने का हार न आने की जानकारी होने पर दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया। काफी मान मनौव्वल के बाद भी वह नहीं मानी। जिसके बाद आखिर में बारात को बैरंग लौटना पड़ा।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 25 May 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
सोने के हार के बिना नहीं करूंगी शादी, दुल्हन ने फेरे लेने से किया इनकार, दूल्हे के टूटे अरमान

यूपी के सुल्तानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी में वर पक्ष द्वारा सोने की हार न लाना भारी पड़ गया। डाल पर सोने का हार न आने की जानकारी होने पर दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया। काफी मान मनौव्वल के बाद भी वह नहीं मानी। जिसके बाद आखिर में बारात को बैरंग लौटना पड़ा। वहीं, क्षेत्र में ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये पूरा मामला चांदा कोतवाली क्षेत्र के कसईपुर गांव का है। जहां 23 मई को घेराऊ की बेटी पार्वती की शादी की तैयारी चल रही थी। सभी नाते रिश्तेदार मौजूद थे। जौनपुर के महराजगंज के बनकट लोदी का रहने वाला अभिषेक बारात लेकर पहुंचा। रात में हंसी-खुशी के साथ द्वार पूजा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। दोनों पक्ष पूरी तरह जश्न में डूबे थे। मंडप में अन्य शादी की विधियां शुरू हुईं। इस दौरान वर पक्ष डाल में लाए गए गहनों को सार्वजनिक किया, इसमें सब कुछ था लेकिन सोने का हार नहीं दिखा। इस पर कन्या पक्ष भड़क गया। इस दौरान दुल्हन ने बिना सोने के हार के शादी करने से इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ें:बीवी बदचलन थी, भागकर पूरे घरवालों को...पत्नी की हत्या के बाद पति ने की खुदकुशी
ये भी पढ़ें:नर्स बनते ही बीवी किसी और को दिल दे बैठी, आहत होकर पति टॉवर पर चढ़ा
ये भी पढ़ें:सारी मर्यादा भूल गए प्रोफेसर, छात्रा से वीडियो कॉल कर की अश्लील हरकतें

दुल्हन की बात सुनकर हड़कंप मच गया। रातभर पंचायत चली लेकिन सुबह तक कोई हल नहीं निकला। बाद में समाधान के लिए दोनों पक्षों ने पुलिस को बुलाया। पुलिस दोनों पक्षों को चौकी कोइरीपुर लेकर गई। जाहां घंटों बातचीत का सिलसिला चला लेकिन यहां भी कोई समाधान नहीं निकला। इस पर वर पक्ष को बिना शादी किए वापस बैरंग लौटना पड़ा। शादी टूटने की खबर जैसे ही गांव सहित क्षेत्र के लोगों में फैली तो लोगों में कौतुहल का विषय बना रहा। इस संबंध में चौकी प्रभारी कोइरीपुर वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाकर बात की गई लेकिन दुल्हन शादी को तैयार नहीं हुई। इस पर दोनों पक्ष आपस में समझौता करके अपने अपने घर को लौट गए।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |