After killing wife husband committed suicide by jumping in front of train बीवी बदचलन थी, भागकर पूरे घरवालों को...पत्नी की हत्या के बाद पति ने ट्रेन के सामने कूद कर दी जान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsAfter killing wife husband committed suicide by jumping in front of train

बीवी बदचलन थी, भागकर पूरे घरवालों को...पत्नी की हत्या के बाद पति ने ट्रेन के सामने कूद कर दी जान

देवरिया में एक युवक ने बीवी की हत्या करने के बाद ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। दंपति की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। मौके पर पहुंचे सीओ समेत अन्य अधिकारी जांच पड़ताल में जुट गए। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 25 May 2025 04:18 PM
share Share
Follow Us on
बीवी बदचलन थी, भागकर पूरे घरवालों को...पत्नी की हत्या के बाद पति ने ट्रेन के सामने कूद कर दी जान

यूपी के देवरिया से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने बीवी की हत्या करने के बाद ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। दंपति की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। मौके पर पहुंचे सीओ समेत अन्य अधिकारी जांच पड़ताल में जुट गए। उधर, पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें पति ने बीवी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

ये घटना सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के माथापार का है। जितेंद्र कुशवाहा अपनी पत्नी बेबी के साथ सूरत में रहता था। 11 मई को ही अपने गांव आया था। उसने रविवार की सुबह सलेमपुर-बरहज रेल खंड पर बुद्धिराम गढ़वा के समीप बरहजिया ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। जितेंद्र की मौत की सूचना गांव पहुंची तो गांव के लोग उसके घर पहुंचे, जहां पत्नी बेबी मृत अवस्था में बेड पर पड़ी थी। सूचना पर सीओ दीपक शुक्ल, कोतवाल संतोष कुमार भी मौके पर पहुंच गए। बेबी के कपड़े से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया।

ये भी पढ़ें:भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, पाकिस्तानियों के घुसपैठ की आशंका
ये भी पढ़ें:दुबई से लौटे 4 युवकों के पेट में सोना...अपहरण ने खोला तस्करी का राज
ये भी पढ़ें:नर्स बनते ही बीवी किसी और को दिल दे बैठी, आहत होकर पति टॉवर पर चढ़ा

सुसाइड नोट में यह है लिखा

मौके से बरादम किया गया सुसाइड नोट चार लाइन का है। जिसमें लिखा है कि अपने पत्नी का मर्डर मैंने किया है। इसमें किसी का हाथ नहीं है। केवल मैने किया है। यह बदचलन हो गई थी। भाग कर पूरे घर वालों को फंसाना चाहती थी। वहीं, इस मामले में सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ल ने बताया कि मौके पर पहुंच कर जांच की गई है। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि युवक ने पहले पत्नी की हत्या की है, फिर खुद ट्रेन के सामने कूद कर जान दी है। वहीं, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। फॉरेसिंक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |