India Nepal border on high alert due to fear of infiltration by Pakistanis भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, पाकिस्तानियों के घुसपैठ की आशंका, एसएसबी ने बढ़ाई सुरक्षा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsIndia Nepal border on high alert due to fear of infiltration by Pakistanis

भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, पाकिस्तानियों के घुसपैठ की आशंका, एसएसबी ने बढ़ाई सुरक्षा

भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। खुफिया रिपोर्ट में पाकिस्तानी और बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा भारत में घुसपैठ करने की जानकारी मिली है। जिसे लेकर एसएसबी को उच्च सतर्कता बरतने का आदेश दिया गया है।

Pawan Kumar Sharma वार्ता, बहराइचSun, 25 May 2025 03:51 PM
share Share
Follow Us on
भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, पाकिस्तानियों के घुसपैठ की आशंका, एसएसबी ने बढ़ाई सुरक्षा

भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दलअसल खुफिया रिपोर्ट में 30 से अधिक पाकिस्तानी और बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा भारत में घुसपैठ करने की जानकारी मिली है। वहीं, इस सूचना के बाद सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को उच्च सतर्कता बरतने का आदेश दिया गया है।

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, इन संदिग्ध व्यक्तियों के नेपाल पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। एसएसबी की 42वीं वाहिनी के सेनानायक गंगा सिंह उदावत ने बताया कि 35 से 37 बांग्लादेशी और पाकिस्तानी नागरिक अपने देशों से सीमा पार कर नेपाल आ गए हैं। उनकी योजना खुली सीमा के जरिए भारत में घुसपैठ करने की है, लेकिन सुरक्षा बल उन्हें तुरंत पकड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

कमांडेंट उदावत ने बताया कि एसएसबी ने गश्त तेज कर दी है और चौबीसों घंटे जांच अभियान चलाया जा रहा है। जवान सड़कों, जंगलों और सीमा के समीप गांवों में पैदल और वाहनों से गश्त कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केवल भारतीय और नेपाली नागरिकों को ही नेपाल सीमा से भारत में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। इससे घुसपैठ की सभी कोशिशों को रोकने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें:दुबई से लौटे 4 युवकों के पेट में सोना...अपहरण ने खोला तस्करी का राज
ये भी पढ़ें:नर्स बनते ही बीवी किसी और को दिल दे बैठी, आहत होकर पति टॉवर पर चढ़ा
ये भी पढ़ें:VIDEO: बुर्का पहनकर महिला से मिलने पार्क पहुंचा युवक, लोगों ने पकड़ा तो...

उत्तर प्रदेश के बहराइच समेत नेपाल से लगने वाले जिलों में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में रखने के लिए एसएसबी ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। बहराइच सहित पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महराजगंज जिलों की नेपाल से 579 किलोमीटर लंबी सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था सशक्त की गई है। एसएसबी ने इस खतरे का मुकाबला करने के लिए पहल करते हुए जांच चौकियों की संख्या बढ़ाई है तथा संदिग्धों की पहचान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि भारत की सीमाएं सुरक्षित रह सकें और देशव्यापी आतंकवाद के खतरों को रोका जा सके।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |