VIDEO: बुर्का पहनकर महिला से मिलने पार्क पहुंचा युवक, लोगों ने पकड़ा तो...
अलीगढ़ से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बनाए गए जवाहर पार्क में एक युवक, महिला से मिलने के लिए बुर्का पहनकर पहुंच गया। जब पार्क में मौजूद एक व्यक्ति को दोनों की हरकतें संदिग्ध लगी और उसने सवाल किया गया तो युवक ने तुरंत बुर्का उतार दिया।

यूपी के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बने जवाहर पार्क में एक युवक महिला से मिलने बुर्का पहनकर पहुंच गया। जब पार्क में मौजूद एक शख्स ने दोनों को टोका तो युवक ने तुरंत बुर्का उतार दिया। वहीं, इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
शुक्रवार शाम को 29 सेकंड का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें बुर्का पहने एक शख्स महिला के साथ बैठा था। संदिग्ध लगने पर एक व्यक्ति ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। उससे टोकते हुए कहा कि ये क्या तरीका है। ऐसा करने की यहां अनुमति नहीं है। पकड़े जाओगे। इस पर युवक ने तत्काल बुर्का उतार दिया। वहीं, जब इस बारे में थाना प्रभारी राजवीर सिंह परमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह की थाने पर कोई शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
बुर्का पहने बाजार में घूम रहे युवक को दबोचा
उधर, शामली जिले के बरखंडी रोड पर बुर्कानशी एक युवक को दबोच लिया गया। बुर्का पहनकर किसी अनहोनी घटना को कारित करने की आशंका व्यक्त करते हुए लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस को जानकारी दी, लेकिन पुलिस घंटों तक नही पहुंची, जिसके बाद युवक मौके से फरार हो गया।
दरअसल शुक्रवार सवेरे शहर के मौहल्ला बरखंडी रोड स्थित वीरों वाला मंदिर के निकट कुछ युवक खड़े आपस में बातचीत कर रहे थे। बताया जाता है कि इसी दौरान एक बुर्का पहने युवक वहां से गुजरा और मंदिर की ओर दौड़ पड़ा। पहले से लोगों ने उसको कोई महिला सोचा, लेकिन उसके चाल ढाल और दौड़ने की स्पीड को देखकर लोगों को उस पर शक हुआ। लोगों ने उसको आवाज लगाकर रोकना चाहा तो अचानक उसका बुर्के से मुंह खुल गया। वहां मौजूद लोगों ने दबोच लिया। देखते ही देखते मुस्लिम समाज के युवकों की भीड़ एकत्रित हो गई और उन्होने उक्त युवक पर बुर्का पहनकर किसी अनहोनी घटना को कारित करने की आशंका व्यक्त करते हुए उसको दबोच लिया।