बाईपी में आयोजित 16 प्रहहर हरिसंकीर्तन में शामिल हुये डा. विजय सिंह गागराई
चक्रधरपुर के केरा पंचायत में शनिवार से हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ हुआ, जो सोमवार को समाप्त होगा। समाजसेवी डा. विजय सिंह गागराई ने पूजा अर्चना की और क्षेत्र की समृद्धि की कामना की। विभिन्न कीर्तन...
चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के केरा पंचायत अंतर्गत बाईपी गांव में शनिवार से हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ हुआ। जिसका समापन सोमवार को होगा। हरिनाम संकीर्तन में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी डा. विजय सिंह गागराई शामिल हुये। उन्होंने विधि विधान से पूजा अर्चना की और क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान हरिनाम संकीर्तन में विभिन्न कीर्तन मंडली के द्वारा कीर्तन का प्रस्तुत किया गया। जिसे देखने के लिए आस पास के गांव से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है। वहीं हरिसंकीर्तन के आयोजन में गौतम प्रधान, पवित्र प्रधान, रघुनंदन प्रधान, विजय प्रधान, एकलव्य प्रधान, विशाल प्रधान, अंबिका चरण लिखित, शेखर प्रधान, चंद्रशेखर लिखित, गिरीश प्रधान, हेमांशु प्रधान, मनोरंजन प्रधान, गिरीश प्रधान, देवब्रत प्रधान आदि का योगदान सराहनीय रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।