IPL Showdown Mumbai Indians vs Punjab Kings for Playoff Position खेल : मुंबई के सामने पंजाब की कठिन चुनौती, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIPL Showdown Mumbai Indians vs Punjab Kings for Playoff Position

खेल : मुंबई के सामने पंजाब की कठिन चुनौती

जयपुर में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल का निर्णायक मुकाबला होगा। दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं, लेकिन अब उनका लक्ष्य शीर्ष दो में रहना है। पंजाब को मुंबई से जीत की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 25 May 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
खेल : मुंबई के सामने पंजाब की कठिन चुनौती

जयपुर, एजेंसी। मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीमें पहले ही प्लेऑफ की टिकट कटा चुकी हैं। सोमवार को जब दोनों अपने आखिरी लीग मुकाबले में टकराएंगी तो इनका लक्ष्य जीत के साथ शीर्ष दो में अपनी जगह पक्की करने का होगा। ताकि फाइनल में पहुंचने के लिए टीम को एक अतिरिक्त मौका मिल सके। ऐसे में दोनों के बीच मुकाबला कड़ा होने की पूरी संभावना है। पंजाब 17 अंकों के साथ तालिका में अभी दूसरे स्थान पर है लेकिन मुंबई से हारने पर वह तीसरे या चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी। इससे टीम को 30 मई को एलिमिनेटर के लिए तैयार होना पड़ेगा।

पंजाब के लिए शीर्ष दो में रहना मुश्किल है क्योंकि उन्हें मुंबई की मजबूत टीम के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद यह भी उम्मीद करनी होगी कि गुजरात (18 अंक) और आरसीबी (17 अंक) अपने-अपने अंतिम मैच हार जाएं। पंजाब को पिछले मैच में दिल्ली से मिली हार के बाद अब शीर्ष दो में आने के लिए मुंबई के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। मुंबई का नेट रन रेट प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली सभी चारों टीमों में सबसे बेहतर है। टीम अगर पंजाब को हरा देती है तो यह उसके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। ऐसी स्थिति में गुजरात और बेंगलुारु अपने अपने-अपने आखिरी मैचों को हारते है तो मुंबई की टीम शीर्ष दो में होगी। पंजाब शनिवार को दिल्ली के खिलाफ 200 से अधिक रन का बचाव करने में असफल रहने के बाद अपनी गेंदबाजी में खामियों को सुधारने की कोशिश करेगी। सवाई मान सिंह स्टेडियम की छोटी बाउंड्री और बल्लेबाजी के लिए आसान परिस्थितियां इस मैच को बड़े स्कोर वाला मुकाबला बनाने का संकेत देते हैं। इसमें दोनों टीमों की गेंदबाजी योजनाओं की परीक्षा होगी। इस मामले में हालांकि बुमराह की अगुवाई वाली मुंबई का पलड़ा भारी दिख रहा है। बुमराह ने इस आईपीएल के इस सत्र में सिर्फ नौ मैचों में 16 विकेट लिए हैं। उन्होंने चोट के कारण तीन महीने तक खेल से दूर रहने के बाद फॉर्म और फिटनेस में वापसी का संकेत दे दिया है। मुंबई के अन्य गेंदबाजों ने भी इस विभाग में बराबरी से जिम्मेदारी साझा की है। बोल्ट (19 विकेट) और दीपक चाहर (11 विकेट) की नए गेंदबाजों की जोड़ी ने शुरुआती ओवरों में विकेट चटकाकर बुमराह काम थोड़ा आसान कर दिया है। हार्दिक ने सेंटनर और जैक्स जैसे स्पिनरों के साथ अच्छा तालमेल दिखाया है जिससे मुंबई की गेंदबाजी लाइन-अप पंजाब के मुकाबले और भी घातक बन जाती है। अर्शदीप सिंह (16 विकेट) और चाहल (14 विकेट) मामूली चोट के कारण पिछला नहीं खेल पाए थे। इन दोनों को यानसेन (14 विकेट) के साथ मिलकर मुंबई की मजबूत बल्लेबाजी को रोकने के लिए कारगर योजना पर काम करना होगा। सूर्यकुमार (583 रन) और श्रेयस (488 रन) अपनी-अपनी टीमों के बल्लेबाजी क्रम के अहम स्तंभ रहे हैं। आईपीएल अब निर्णायक चरण में पहुंच गया है ऐसे में इन दोनों को अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाये रखनी होगी। पंजाब को अपने सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी प्रभसिमरन (486) और प्रियांश (362) से मजबूत शुरुआत की उम्मीद होगी। जिससे मध्यक्रम बेखौफ होकर बल्लेबाजी कर सके। दिग्गज रोहित के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है लेकिन टीम को इस अनुभवी बल्लेबाज से अहम मैच में बड़ी पारी की उम्मीद है। मुंबई के लिए तिलक के फॉर्म में गिरावट थोड़ी चिंता की बात है। पिछले सात मैचों में उन्होंने तीन बार वह दोहरे आंकड़े में पहुंचने में विफल रहे जबकि दो बार 20 के आस-पास रन बनाए। दो मैचों में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। ----------------- प्रसारण : शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ---------------------- आमने-सामने कुल मैच : 32 मुंबई जीते : 17 पंजाब जीते : 15 ------------------ नंबर गेम -9 रन से पराजित किया था मुंबई ने पिछले साल पंजाब को ------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।