delhi people calls weather like Shimla also termed pralay different social media reactions after heavy rain thunderstorm मौसम की पलटी से दिल्लीवालों की हो गई मौज,किसी ने बताया शिमला जैसा,कोई बोला प्रलय, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi people calls weather like Shimla also termed pralay different social media reactions after heavy rain thunderstorm

मौसम की पलटी से दिल्लीवालों की हो गई मौज,किसी ने बताया शिमला जैसा,कोई बोला प्रलय

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक ने लिखा कि प्रिय मौसम के देवताओं, अगर आप दिल्ली में बारिश करना चाहते हैं, तो आप बिना डरावने तूफानों के भी ऐसा कर सकते हैं जो प्रलय की तरह लगते हैं।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीSun, 25 May 2025 11:42 AM
share Share
Follow Us on
मौसम की पलटी से दिल्लीवालों की हो गई मौज,किसी ने बताया शिमला जैसा,कोई बोला प्रलय

दिल्ली में आधी रात मौसम ने फिर एक बार दस्तक दी। तड़के 4 बजे तक चले इस खेल के बाद तो जैसे पूरी फिजा ही बदल गई। गर्मी की मार झेल रहे दिल्लीवालों को मौसम ने खूब राहत पहुंचाई। कई इलाकों में तो पारा 8-10 डिग्री तक गिर गया। इसके बाद तो लोगों ने सोशल मीडिया पर भी खूब मौज काटी। कई ने तो कहा कि दिल्ली का मौसम शिमला जैसा हो गया है। हालांकि मौसम विभाग ने मौसम के बदलाव की आहट पहले ही दे दी थी।

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक ने लिखा कि प्रिय मौसम के देवताओं, अगर आप दिल्ली में बारिश करना चाहते हैं, तो आप बिना डरावने तूफानों के भी ऐसा कर सकते हैं जो प्रलय की तरह लगते हैं। दूसरे ने लिखा कि दिल्ली में अभी जबरदस्त बारिश हो रही है,मेरा आंगन अपने अस्तित्व के लिए जूझ रहा है। गुरुग्राम के एक सोशल मीडिया यूजर ने इसे दशक का बहुप्रतीक्षित तूफान बताया और सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की। उन्होंने ट्वीट किया,“बहुत इंतजार किया गया,दशक का तूफान!सेक्टर 57,गुड़गांव में इसे कैप्चर किया। हवाएं तेज चल रही थीं। 3 मिमी/मिनट की तूफानी बारिश की तीव्रता,कुछ ही देर में विभिन्न क्षेत्रों में 25-30 मिमी!ऐसा ही तूफान बाकी दिल्ली नोएडा गाजियाबाद फरीदाबाद को भी प्रभावित कर रहा है। सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।”

IMD ने लोगों को घर के अंदर रहने और पेड़ों के नीचे शरण न लेने की सलाह दी। मौसम विभाग की एक सलाह में कहा गया है “निवासियों को आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है। खुले मैदानों से बचें,घर के अंदर रहें और पेड़ों के नीचे शरण न लें।” भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार,राजधानी में इससे पहले न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था,जो इस मौसम के औसत से 1.7 डिग्री कम था।

बता दें कि दिल्ली के कई हिस्सों में गंभीर जलभराव देखा गया। धौला कुआं पर ट्रैफिक जाम और वाहनों की धीमी आवाजाही देखी गई। भारी बारिश के बाद नानकपुरा अंडरपास में भी गंभीर जलभराव हुआ। गरज-चमक के साथ हुई इस भारी बारिश ने हरियाणा के झज्जर के भी कई हिस्सों को प्रभावित किया। इससे पहले शनिवार को, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया था,जिसमें अगले दो से तीन घंटों में तेज तूफान बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई थी।