शतरंज प्रतियोगिता में जीशान रहा प्रथम
Bijnor News - बिजनौर जिला शतरंज एसोसिएशन द्वारा विदुर शतरंज टूर्नामेंट वॉल्यूम-1 का आयोजन किया गया, जिसमें 114 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जीशान अली ने पहला स्थान, राघव जुगलान ने दूसरा और हर्पित तोमर ने तीसरा स्थान...
बिजनौर जिला शतरंज एसोसिएशन बिजनौर की ओर से विदुर शतरंज टूर्नामेंट वॉल्यूम-1 का आयोजन किया गया। जिसमें 114 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें जीशान अली ने प्रथम स्थान, राघव जुगलान ने दूसरा और हर्पित तोमर ने तृतीय तथा अर्नव राठी ने चौथा स्थान प्राप्त किया। एसोसिएशन सचिव दुष्यंत कुमार ने बताया कि शतरंज प्रतियोगिता में शौर्य सिंघल ने पाँचवा स्थान, सय्यद मुज़ाहिद हुसैन छठा स्थान, स्पर्श कुमार ने 7वां स्थान, अक्षय गोयल ने 8वां स्थान, गर्वित प्रताप सिंह ने 9वां स्थान, विधान अग्रवाल ने दसवां स्थान प्राप्त किया। खिलाड़ियों को सीडीओ पूर्ण बोरा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी ऐशनी रही।
अंडर 7 में अराइका सिंह, अंडर 9 में प्रणित राजपूत, अंडर 11 वे गौरी त्यागी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टूर्नामेंट में मुख्य ऑर्बिटर अनुज कुमार चौधरी, सह ऑर्बिटर इशिका गर्ग आदि मौजूद रहे। -------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।