72 घंटे बाद ट्रांस शारदा क्षेत्र के गांव में शुरू हो सकी बिजली आपूर्ति
Pilibhit News - पूरनपुर में आंधी और बारिश के कारण बिजली की लाइनों को नुकसान हुआ था, जिससे तीन दिनों तक 40 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप रही। बिजली निगम के कर्मचारियों ने लगातार प्रयास किए और अंततः शुक्रवार शाम को बिजली...

पूरनपुर, संवाददाता। आंधी पानी में बिजली की क्षतिग्रस्त हुई लाइनों को ठीक करने के बाद तीसरे दिन ट्रांस शारदा क्षेत्र के गांव में बिजली आपूर्ति सुचारू हो सकी। तीन दिनों तक बिजली आपूर्ति न होने से लोगों के सामने समस्या गहरा गई थी। वहीं अंधेरा छाया हुआ था। करीब चार दीन पहले तेज आंधी पानी ने पलिया क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई थी। जिसके चलते पेड़ गिरने से बिजली की लाइन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। बिजली लाइन क्षतिग्रस्त होने से ट्रांस शारदा क्षेत्र के 40 गांव में आपूर्ति ठप हो गई थी। जहां पर अंधेरा हो गया था। बिजली निगम के कर्मचारियों की ओर से क्षतिग्रस्त लाइनों को ठीक करने का प्रयास लगातार जारी था।
बिजली की लाइनों को ठीक करने के बाद शुक्रवार की देर शाम सात बजे गांव में बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चालू कर दी गई। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। इस क्षेत्र के गांव में पलिया डिवीजन से ही बिजली की सप्लाई की जाती है, जो आंधी में पेड़ गिरने के कारण टूट गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।