Electricity Workers Demand Compensation After Fatal Accident in Kushinagar ब्रेकर खराब होने से लाइनमैनों की जान पर आफत, जिम्मेदार बेफिक्र, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsElectricity Workers Demand Compensation After Fatal Accident in Kushinagar

ब्रेकर खराब होने से लाइनमैनों की जान पर आफत, जिम्मेदार बेफिक्र

Kushinagar News - कुशीनगर में सेवरही डिवीजन के तमकुहीराज उपखंड में दो लाइनमैन की दुर्घटना के बाद विद्युत संविदा मजदूर संगठन ने मुआवजे की मांग की है। पिछले महीने एक लाइनमैन की मौत हुई थी और दूसरे को करंट लगने से चोट आई...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 25 May 2025 10:10 AM
share Share
Follow Us on
ब्रेकर खराब होने से लाइनमैनों की जान पर आफत, जिम्मेदार बेफिक्र

कुशीनगर। सेवरही डिवीजन के तमकुहीराज उपखंड में कार्यरत दो लाइनमैन का विगत महीने दुर्घटना होने और एक लाइनमैन की मौत के बाद भी बिजली निगम द्वारा सुधि नहीं ली जा रही है। इससे नाराज विद्युत संविदा मजदूर संगठन ने शनिवार को अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर मुआवजा देने की मांग की है। मांग नहीं माने जाने पर संगठन आगामी 2 जून को सेवरही डिवीजन पर धरना देने को बाध्य हो जाएगा। डिवीजन के उपखंड तरयासुजान व तमकुहीराज में यंत्र के सही रख-रखाव न होने के कारण उसका ब्रेकर छह महीने से खराब है। विद्युतकर्मियों ने बताया कि तरयासुजान उपकेंद्र में विगत महीने ट्रांसफार्मर का जंपर बनाने के लिए मठिया निवासी मोहन कुशवाहा ने तरयासुजान उपखंड पर फोन कर शटडाउन लिया था।

बिजली निगम ने शटडाउन तो दे दिया, परंतु ब्रेकर खराब होने के कारण एक फेस में 11 हजार वोल्ट की सप्लाई चालू रही, जिससे मोहन को करंट लग गया और नीचे गिरने से उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। कुछ महीने पहले इसी तरह से एक लाइनमैन मुकेश की मौत हो गई थी, जबकि कुछ सप्ताह पहले ओमप्रकाश को भी इसी प्रकार की दुर्घटना का सामना करना पड़ा। संगठन के लोगों ने शनिवार को अपने दिए ज्ञापन में बताया कि एसएमएम कम्पनी के अभी तक तीनों लाइनमैन में से किसी को कोई न तो सहयोग किया गया और न ही इलाज कराया गया। संगठन ने आरोप लगाया कि सहयोग करने के स्थान पर एसडीओ तमकुहीराज द्वारा कार्य पर जाने और कार्य करने का दबाव बनाया जा रहा है और कार्य पर नहीं आने पर निकालने की धमकी दी जा रही है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता रमेश कुमार गौतम ने बताया कि ज्ञापन आज मिला है। मैं इस मामले की जांच करा रहा हूं। संविदाकर्मियों से भी मिलकर बात किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।