this week 4 mainboard and 5 SME IPO going to hit market IPO की लौटी बहार, 4 मेनबोर्ड और 5 SME आईपीओ पर दांव लगाने का इस हफ्ते मौका, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़this week 4 mainboard and 5 SME IPO going to hit market

IPO की लौटी बहार, 4 मेनबोर्ड और 5 SME आईपीओ पर दांव लगाने का इस हफ्ते मौका

IPO News: इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट में बहार आने वाली है। कई कंपनियों के आईपीओ इस हफ्ते खुलने जा रहे हैं। इसमें 4 मेनबोर्ड आईपीओ और 5 एसएमई आईपीओ है। आइए एक-एक करके जानते हैं इनके विषय में -

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 10:08 AM
share Share
Follow Us on
IPO की लौटी बहार, 4 मेनबोर्ड और 5 SME आईपीओ पर दांव लगाने का इस हफ्ते मौका

IPO News: इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट में बहार आने वाली है। कई कंपनियों के आईपीओ इस हफ्ते खुलने जा रहे हैं। इसमें 4 मेनबोर्ड आईपीओ और 5 एसएमई आईपीओ है। आइए एक-एक करके जानते हैं इनके विषय में -

1- Aegis Vopak Terminals IPO

इस कंपनी के आईपीओ का साइज 2800 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 11.91 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। यह आईपीओ 26 मई को खुलेगा। निवेशकों के पास आईपीओ पर दांव लगाने के लिए 28 मई तक का मौका रहेगा। Aegis Vopak Terminals IPO का प्राइस बैंड 223 रुपये से 235 रुपये प्रति शेयर है। इस आईपीओ का लॉट साइज 63 शेयरों का है।

ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 16 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

ये भी पढ़ें:1 साल में 1000% से अधिक का रिटर्न, अब 17 बोनस शेयर दे रही है कंपनी

2- Leela Hotels IPO (Schloss Bangalore Ltd)

यह आईपीओ भी 26 मई को खुला था। कंपनी का आईपीओ 28 मई तक खुला रहेगा। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 413 रुपये से 435 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ का लॉट साइज 34 शेयरों का है। Leela Hotels IPO का इश्यू साइज 3500 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए फ्रेश शेयर और ऑफर फार सेल के भी जारी करेगी।

ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ 20 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

3- Prostarm Info Systems IPO

यह आईपीओ 27 मई को खुलेगा। कंपनी का आईपीओ 29 मई तक खुला रहेगा। Prostarm Info Systems IPO का प्राइस बैंड 95 रुपये से 105 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 142 शेयरों का एक लॉट बनाया है। आईपीओ का साइज 168 करोड़ रुपये का है। वहीं, 1.60 करोड़ शेयर जारी करेगी।

ये भी पढ़ें:2 दिन में 5 गुना से अधिक भरा IPO, ग्रे मार्केट दिखा रहा हर शेयर पर ₹110 का फायदा

4- Scoda Tubes IPO

इस आईपीओ का साइज 220 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 1.57 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। यह आईपीओ 28 मई को खुलेगा। निवेशकों के पास दांव लगाने के लिए 30 मई तक का समय रहेगा। इश्यू का प्राइस बैंड 130 रुपये से 140 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। बता दें, ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ 16 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

5 कंपनियों के एसएमई आईपीओ (SME IPO)

1- Astonea Labs IPO - आईपीओ के जरिए 27.90 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। आईपीओ 27 मई से 29 मई तक खुला रहेगा। कंपनी ने 128 रुपये से 135 रुपये तक का प्राइस बैंड तय किया है।

2- ब्लू वाटर लॉजिस्टिक आईपीओ - निवेशकों के लिए 27 मई से 29 तक आईपीओ खुला रहेगा। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 132 रुपये से 135 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। इस इश्यू का लॉट साइज 1000 शेयरों का है।

3- निकिता पेपर्स आईपीओ - यह आईपीओ भी 27 मई को खुल जाएगा। निवेशकों के पास 29 मई तक दांव लगाने का मौका रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 95 रुपये से 104 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। इस इश्यू का लॉट साइज 1200 शेयरों का है।

4- Neptune Petrochemicals IPO - यह एसएमई आईपीओ 28 मई से 30 मई तक खुला रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 115 रुपये से 122 रुपये प्राइस बैंड तय किया है। आईपीओ का लॉट साइज 1000 शेयरों का है।

ये भी पढ़ें:NTPC ने किया डिविडेंड का ऐलान, Q4 में हुआ 7897.14 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट

5- NR Vandana Textile IPO - निवेशकों के पास 28 मई से 30 मई तक का दांव लगाने का मौका रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 42 रुपये से 45 रुपये प्राइस बैंड तय किया है। वहीं, लॉट साइज 3000 शेयरों का बनाया गया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।