NTPC announced Dividend with q4 result check details here NTPC ने किया डिविडेंड का ऐलान, Q4 में हुआ 7897.14 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, फोकस में शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NTPC announced Dividend with q4 result check details here

NTPC ने किया डिविडेंड का ऐलान, Q4 में हुआ 7897.14 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, फोकस में शेयर

मार्च तिमाही में एनटीपीसी का नेट प्रॉफिट लगभग 22 प्रतिशत बढ़कर 7,897.14 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 6,490.05 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
NTPC ने किया डिविडेंड का ऐलान, Q4 में हुआ 7897.14 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, फोकस में शेयर

NTPC Q4 Result: पब्लिक सेक्टर की पॉवर कंपनी एनटीपीसी (NTPC Limited) ने शनिवार को बताया कि मार्च तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट लगभग 22 प्रतिशत बढ़कर 7,897.14 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 6,490.05 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

मार्च तिमाही में कंपनी का रेवन्यू कितना रहा?

मार्च तिमाही के दौरान एनटीपीसी की ऑपरेटिंग रेवन्यू आधार पर 47,628.19 करोड़ रुपये से बढ़कर 49,833.70 करोड़ रुपये हो गई। बता दें, पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 23,953.15 करोड़ रुपये हो गया, जो 2023-24 में 21,332.45 करोड़ रुपये था। इस दौरान ऑपरेटिंग रेवन्यू भी 1,78,524.80 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,88,138.06 करोड़ रुपये हो गई।

ये भी पढ़ें:RVNL या कोई और रेलवे स्टॉक? Q4 रिजल्ट के बाद किस PSU पर दांव लगाना रहेगा सही

डिविडेंड का भी हुआ ऐलान

कंपनी के निदेशक मंडल ने 2024-25 के लिए 33.50 प्रतिशत (3.35 रुपये प्रति शेयर) का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। कंपनी इसी साल जनवरी के महीने में एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 2.50 रुपये का डिविडेंड दिया था। उससे पहले कंपनी 2024 के अक्टूबर के महीने में एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब हर शेयर पर योग्य निवेशकों को 2.50 रुपये का डिविडेंड मिला था।

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन?

एनटीपीसी लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 0.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 344.50 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। पिछले 3 महीने में एनटीपीसी लिमिटेड के शेयरों में 5.69 प्रतिशत की तेजी आई है। लेकिन इसके बाद भी एक साल में यह स्टॉक 7.47 प्रतिशत टूटा है। हालांकि, दो साल से एनटीपीसी लिमिटेड के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 97 प्रतिशत से अधिक का फायदा हुआ है।

(भाषा के इनपुट के साथ)

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।