बिना ठोस साक्ष्य के गिरफ्तारी पर कोर्ट ने सीआईबी से किया जवाब-तलब
मुजफ्फरपुर में बिना ठोस साक्ष्य के सुधीर कुमार चौधरी को टिकट दलाली के आरोप में गिरफ्तार किया गया। रेल कोर्ट सोनपुर ने मामले में सीआईबी से स्पष्टीकरण मांगा है। गिरफ्तारी के दौरान सुधीर ने आरोप लगाए कि...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिना ठोस साक्ष्य के मुजफ्फरपुर पीआरएस से टिकट दलाली में गिरफ्तार किए गए ब्रह्मपुरा संजय सिनेमा रोड निवासी सुधीर कुमार चौधरी मामले में रेल कोर्ट सोनपुर ने रेलवे के अपराध आसूचना शाखा (सीआईबी) से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्हें तत्काल जवाब देने को कहा गया है। वहीं, कोर्ट में पेशी के दौरान सुधीर ने गिरफ्तार करने वाली टीम पर कई गंभीर आरोप लगा थे। रेल कोर्ट सोनपुर ने पेशी के दौरान साक्ष्य का अभाव और गिरफ्तारी की ठोस वजह नहीं होने के कारण सुधीर को जमानत दे दी है। इधर, शनिवार को आरपीएफ पोस्ट पर शहर के वार्ड छह के पार्षद जफीर फरियाद ने अपने समर्थकों व सुधीर के परिजनों के साथ गिरफ्तारी के खिलाफ हंगामा किया।
सोनपुर मंडल के कमांडेंट से मौके पर बातचीत की। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार के समझाने के बाद हंगामा शांत हुए। पार्षद ने आरपीएफ कमांडेंट और आईजी से जांच कर सीआईबी के इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। दूसरी ओर सुधीर की पत्नी अनुराधा चौधरी ने भी शनिवार को इस मामले को लेकर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, पूमरे के जीएम छत्रसाल सिंह, डीआरएम विवेक भूषण सूद, आरपीएफ कमांडेंट देवोज्योति चटर्जी को डाक से पत्र भेजा है। कार्रवाई में शामिल सभी अधिकारी व जवान के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। कोर्ट ने इन बिंदुओं पर मांगा है जवाब : -आधार कार्ड दूसरे का बरामद किया गया तो यह मामला का दर्ज क्यों नहीं किया गया -छापेमारी के दौरान वीडियो बनाया गया, पर साक्ष्य के रूप में क्यों नहीं पेश किया गया क्या है मामला : शुक्रवार को तत्काल टिकट ओपनिंग के दौरान सीआईबी इंस्पेक्टर के निर्देश पर टीम ने छापेमारी की। इस दौरान सुधीर को पकड़ा था। उसके पास से आरक्षण मांग पत्र मिला था। कोर्ट में पेशी के दौरान सुधीर ने छापेमारी टीम के द्वारा उनके साथ किए गए व्यवहार और कार्रवाई को कोर्ट के समक्ष उठाया। अपनी गिरफ्तारी को गलत बताया। कहा कि जो टिकट दलाल था, उसे सीआईबी ने पकड़ा नहीं। वह मौके से भाग निकला। इसपर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए सीआईबी सोनपुर के इंस्पेक्टर से जवाब मांगा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।