Severe Waterlogging Disrupts Education at Raghunathpur Haat School विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर घुटना भर पानी, स्कूल कैसे जाएं बच्चे, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsSevere Waterlogging Disrupts Education at Raghunathpur Haat School

विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर घुटना भर पानी, स्कूल कैसे जाएं बच्चे

भरगामा के रघुनाथपुर हाट में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश के कारण जलजमाव की समस्या गंभीर हो गई है। इससे छात्रों और शिक्षकों को विद्यालय जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 25 May 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर घुटना भर पानी, स्कूल कैसे जाएं बच्चे

भरगामा, निज संवाददाता। पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही झमाझम बारिश से उत्क्रमित मध्य विद्यालय रघुनाथपुर हाट में जलजमाव की समस्या गंभीर हो गई है। जलजमाव के कारण छात्र-छात्राओं को विद्यालय जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । बताया जा रहा है कि विद्यालय परिसर और मुख्य प्रवेश द्वार के सामने घुटना भर पानी जमा हो गया है । कई दिनों से गंदे पानी का जमाव हो जाने से न सिर्फ छात्र-छात्राओं को बल्कि शिक्षक -शिक्षिकाओं को भी स्कूल आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लगभग तीन चार दिनों से पानी जमा रहने के कारण बदबू और गंदगी का माहौल बन गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि रघुनाथपुर मवेशी हाट पर जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने की वजह से पूरे हाट के पानी का निकास मार्ग विद्यालय के सामने से ही होकर है। बाजार क्षेत्र का पानी बहकर विद्यालय प्रागंण में जमा हो जाता है। खासकर बारिश के दिनों में यह स्थिति और भी भयावह हो जाती है। विद्यालय आने वाले बच्चे कीचड़ और दुर्गंध से होकर गुजरने को मजबूर हो जाते हैं जिससे उनकी पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है। इस गंभीर समस्या को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। इधर समाजसेवी यदुनंदन मेहता, जनार्दन मेहता, जगदीश मेहता, इन्द्रदेव दास, मंटू, प्रतिमा, शंभू दास, शंभू यादव, रामलखन यादव और शिवप्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से प्रशासन से अविलंब जल निकासी की व्यवस्था करवाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र ही जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। लोगों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि बच्चों के भविष्य और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए। इधर भरगामा के बीडीओ शशि भूषण सुमन ने बताया कि जल जमाव को लेकर किसी के द्वारा उन्हें सूचना नहीं दी गई है। जांच करवाकर जलजमाव की समस्या को दूर करवाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।