after rape from girl in patna police take action on hotel बिना आईडी लिए लड़के को दिया कमरा, नाबालिग से रेप के बाद पटना का होटल बंद, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsafter rape from girl in patna police take action on hotel

बिना आईडी लिए लड़के को दिया कमरा, नाबालिग से रेप के बाद पटना का होटल बंद

पटना के राजीव नगर इलाके की रहने वाली किशोरी दो दिन से घर से लापता थी। जानने वाला युवक उसे होटल में लेकर गया था। वहां उसने किशोरी को नशीला पदार्थ खिला दिया था। बाद में बेहोशी की हालत में दुष्कर्म कर पीड़िता को होटल में छोड़कर आरोपित फरार हो गया था।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पटनाSun, 25 May 2025 06:23 AM
share Share
Follow Us on
बिना आईडी लिए लड़के को दिया कमरा, नाबालिग से रेप के बाद पटना का होटल बंद

पटना में दीघा थाना के पोलसन रोड संख्या-4 स्थित जिस होटल में नशीला पदार्थ खिला किशोरी से दुष्कर्म किया गया था उसे शनिवार को पुलिस ने बंद करा दिया। मैनेजर ने बिना दस्तावेज लिए लड़के को होटल में कमरा दिया था। यानी कमरा लेने वाले लड़के से कोई आईडी नहीं ली गई थी। लिहाजा पुलिस ने होटल को बंद कराकर जांच शुरू कर दी है। होटल मालिक के खिलाफ पुलिस के निर्देश का पालन नहीं करने का केस दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। उधर, किशोरी से दुष्कर्म करने का आरोपित युवक फरार है। पुलिस उसकी तलाश में छापे मार रही है।

दीघा के पोलसन रोड संख्या-4 स्थित होटल में गुरुवार को एक लड़की नशे में धुत मिली थी। घटना की सूचना के बाद होटल से किशोरी को बरामद कर उसे इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल भेजा था। राजीव नगर इलाके की रहने वाली किशोरी दो दिन से घर से लापता थी। जानने वाला युवक उसे होटल में लेकर गया था। वहां उसने किशोरी को नशीला पदार्थ खिला दिया था। बाद में बेहोशी की हालत में दुष्कर्म कर पीड़िता को होटल में छोड़कर आरोपित फरार हो गया था।

ये भी पढ़ें:बिहार में हिंदू मैरेज एक्ट लागू करने का प्लान, शादी का रजिस्ट्रेशन होगा आसान

इस संबंध में दीघा पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस पूछताछ में किशोरी युवक के घर का पता नहीं बता पा रही है। पीड़िता उससे पोलसन रोड इलाके में ही मिलती थी। लिहाजा पुलिस आरोपित की पहचान करने में जुटी हुई है। थानेदार ने बताया कि छापेमारी जारी है जल्द युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:बिहार में 15 जून तक आएगा मानसून, सामान्य से ज्यादा होगी बारिश; IMD ने बताया