Meeting on Trader Security Held in Kushinagar ASP Discusses Market Safety and Traffic Management नवागत एएसपी ने एचडी नाइट विजन सीसी कैमरे लगाने का दिया सुझाव, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsMeeting on Trader Security Held in Kushinagar ASP Discusses Market Safety and Traffic Management

नवागत एएसपी ने एचडी नाइट विजन सीसी कैमरे लगाने का दिया सुझाव

Kushinagar News - कुशीनगर में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक हुई, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ने व्यापारियों की सुरक्षा पर चर्चा की। उन्होंने बाजारों में भीड़ और सड़क पर बाधाओं के निस्तारण पर जोर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 25 May 2025 10:00 AM
share Share
Follow Us on
नवागत एएसपी ने एचडी नाइट विजन सीसी कैमरे लगाने का दिया सुझाव

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में शनिवार को व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक हुई। यह बैठक नवागत अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें व्यापारियों की सुरक्षा पर चर्चा की गई। इस बैठक में बाजारों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था पर चर्चा की गई। एएसपी ने व्यापारियों से वार्ता के दौरान बाजारों में होने वाली भीड़, सड़कों पर दुकानदारों की तरफ से सामान रखने से उत्पन्न होने वाली बाधा और उसका निस्तारण कर आपसी समंवय से शहर की यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से बनाए रखने की अपील की। एएसपी ने व्यापारियों से अपने अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान, संस्थान और दुकानों में एचडी नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगवाने तथा उनकी दिशा इंट्री प्वाइंट व आने-जाने वाले रास्ते की तरफ रखने और समय समय पर उन्हें चेक करते रहने का सुझाव दिया।

बताया कि इससे अपराध रोकने तथा उसका खुलासा करने में पुलिस को मदद मिलती है। इसके बाद अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री व जिलाध्यक्ष सचिन चौरसिया, संरक्षक कैलाश चहाड़िया, नगर अध्यक्ष अक्षय स्वर्णकार तथा सुनील मद्धेशिया ने बुके देकर एएसपी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। इस मौके पर कसया, फाजिलनगर सहित अन्य जगह के व्यापारी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।