हादसे में साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत
Deoria News - गौरीबाजार के रामपुर चौराहे के पास एक साइकिल सवार की सड़क हादसे में मौत हो गई। तेज रफ्तार अज्ञात स्कूटी ने उसे टक्कर मारी। पुलिस ने घायल बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस अब मृतक...

गौरीबाजार (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। गौरीबाजार के रामपुर चौराहे के पेट्रोल पंप के समीप सड़क हादसे में रविवार को एक साइकिल सवार की मौत हो गई। पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी है। देवरिया-गोरखपुर मार्ग पर गौरीबाजार के रामपुर चौराहे पेट्रोल पंप के समीप करीब 11 बजे एक साइकिल सवार बुजुर्ग तेज रफ्तार अज्ञात स्कूटी की चपेट में आ गया। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस घायल बुजुर्ग को सीएचसी पर लेकर पहुंची। कुछ देर बाद घायल बुजुर्ग की मौत हो गई। गोरे रंग का साइकिल सवार बुजुर्ग सफेद रंग का कुर्ता-धोती व चेकदार अंगोछा लगा रखा था।
पुलिस बुजुर्ग के शव की पहचान कराने में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।