विशेष सचिव ने पेयजल परियोजना का किया निरीक्षण
Kushinagar News - कुशीनगर में विशेष सचिव डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने 375 लाख रुपये की लागत से बने ओवरहेड टैंक का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और जल आपूर्ति की स्थिति की जानकारी ली। ग्रामीणों ने पानी...

कुशीनगर। विशेष सचिव, सिंचाई व जल संसाधन विभाग तथा शासन द्वारा नामित जनपद के नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने शनिवार की देर शाम पडरौना ब्लॉक के बरवा कला में 375 लाख रुपये की लागत से तैयार ओवरहेड टैंक का निरीक्षण किया। उन्होंने पंपहाउस में लगे उपकरणों का जायजा लिया और गांव का भ्रमण कर कनेक्शनधारकों से वार्ता कर बारीकी से जानकारी जुटाई। आईएएस डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया जब गांव पहुंचे तो एक-एक कर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। उन्होंने गांव में करीब आधा घंटा तक घूमकर प्रत्येक घर में दिए गए कनेक्शन के बारे में जानकरी ली। सभी ग्रामीणों ने जल आपूर्ति समय से होने और पानी पीने योग्य होने की बात कही।
इस पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों की पीठ थपथपाई। वहीं ग्राम सभा में जलनिकासी की अव्यवस्था पर उन्होंने नाराजगी जताई। इस दौरान अधिशासी अभियंता अरुण कुमार, एई विवेक कुमार कुशवाहा, जेई विशाल त्रिपाठी सहित विभागीय अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।