SSP takes big action in Patna firing case six suspended including sub inspector and jamadar पटना गोलीकांड में एसएसपी का बड़ा एक्शन; दारोगा, जमादार समेत छह सस्पेंड, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSSP takes big action in Patna firing case six suspended including sub inspector and jamadar

पटना गोलीकांड में एसएसपी का बड़ा एक्शन; दारोगा, जमादार समेत छह सस्पेंड

जिन पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है उनमें एक दारोगा, दो एएसआई और तीन सिपाही शामिल हैं। एसएसपी अवकाश कुमार ने पहले की कड़ी कार्रवाई का संकेत दिया था।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 25 May 2025 02:07 PM
share Share
Follow Us on
पटना गोलीकांड में एसएसपी का बड़ा एक्शन; दारोगा, जमादार समेत छह सस्पेंड

पटना के एसकेपुरी थाना क्षेत्र के हड़ताली मोड़ के पास हुई गोलीबारी कांड में पटना एसएसपी ने बड़ा एक्शन लिया है। कांड की प्रारंभिक छानबीन के बाद दारोगा, एएसआई समेत छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इस कार्रवाई से बिहार पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। राजधानी में गोलीबारी की इस घटना से सरकार और राज्य की विधि व्यवस्था पर सवाल खड़े किए जा रहे थे। एसके पुरी थानांतर्गत हड़ताली मोड़ स्थित लोहिया पथ चक्र से लेकर सहदेव महतो मार्ग के सामने बने यू टर्न तक बिना नंबर प्लेट के कार सवार युवकों ने सरेशाम फायरिंग की। शनिवार की शाम पांच बजे हुई इस वारदात के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। एक गाड़ी से टक्कर के दो घंटे बाद बदला लेने की नीयत से बदमाश दोबारा आ धमके और फरायरिंग कर दी।

जिन पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है उनमें एक दारोगा, दो एएसआई और तीन सिपाही शामिल हैं। एसएसपी अवकाश कुमार ने पहले की कड़ी कार्रवाई का संकेत दिया था। इस मामले में अभी कुछ अन्य पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई हो सकती है। मामले की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि 24 घंटे के भीतर सिटी एसपी जांच रिपोर्ट सौंपेंगे, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फायरिंग कांड को लेकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। अपराधियों ने छह राउंड फायरिंग कर के दहशत मचा दिया था।

निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में सचिवालय थाना के दारोगा अशोक सिंह, कोतवाली थाना के एएसआई मनोज कुमार रजक और धनंजय कुमार, महिला सिपाही, जुसी कुमारी, निरजा कुमारी और राजीव कुमार शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:पटना में जिस रास्ते से जा रहे थे ADG एसटीएफ, वहीं हो गई अंधाधुंध फायरिंग; और फिर

एसएसपी वायरलेस पर थानेदारों के अलर्ट नहीं रहने से खफा थे। कुछ थानेदारों ने वायरलेस पर जवाब नहीं दिया था। उन्होंने रात को कहा था कि कई पदाधिकारियों की लापवाही सामने आई है। पुलिस कप्तान ने पीरबहोर सहित ऐसे अन्य थानेदारों को फटकार भी लगाई। करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक के दौरान एसएसपी ने सभी थानेदारों को चुस्त दुरुस्त रहने और घटना के बाद तुरंत हरकत में आने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि थानेदार कार्यशैली में सुधार नहीं लाते हैं तो कड़ी कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें:शराब पीकर हंगामा कर रहे व्यक्ति की हुई पिटाई, मौत सासाराम। रोहतास थाना क्षेत्र
ये भी पढ़ें:अलग-अलग कमरों में सोई थीं मां-बेटी, खून से लथपथ लाश देख मचा हड़कंप
ये भी पढ़ें:ट्रिपल मर्डर के 24 घंटे के अंदर बिहार के बक्सर में फिर हत्या, ठेकेदार को सिर में