अलग-अलग कमरों में सोई थीं मां-बेटी, खून से लथपथ लाश देख मचा हड़कंप; बिहार के बांका में खूनी कांड
बिहार के बांका में एक महिला की संदिग्ध हालात में हत्या कर दी गयी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

बिहार के बांका जिले के खेसर थाना क्षेत्र के लंबा मैदान गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव की 35 वर्षीय महिला कंचन देवी की शनिवार की रात संदिग्ध हालात में हत्या कर दी गई। वह अपने घर में 16 वर्षीय पुत्री के साथ अलग-अलग कमरों में सोई हुई थी। सुबह जब पुत्री जगी तो उसने देखा कि उसकी मां खून से लथपथ मृत पड़ी हुई थी और कमरे का दरवाजा खुला हुआ थी। यह नजारा देखकर वह चिल्लाने लगी।
घबराई हुई बेटी ने तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी। सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की भीड़ मृतका के घर पर उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों से सूचना पाकर खेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई है। महिला की बेटी से पुलिस घटना को लेकर जानकारी ले रही है। घटना के वक्त महिला के पति घर पर मौजूद नहीं थे।
जानकारी के मुताबिक मृतका के पति पप्पू यादव दूसरे राज्य में रहकर मजदूरी करते हैं। घटना के वक्त वह घर पर मौजूद नहीं थे। परिजनों व ग्रामीणों के अनुसार, कंचन देवी का किसी से कोई खास विवाद नहीं था, जिससे हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। ग्रामीण एफएसएल की टीम से मामले की जांच कराने और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस ने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य एकत्र किए हैं और पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और हर पहलू पर गौर किया जा रहा है। इस हत्याकांड से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि हत्यारे की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।