Alia bhatt at cannes 2025 closing ceremony with gucci sizzles in crystal saree while vintage yellow dress stole limeligh विदेशी ब्रांड की जालीदार साड़ी पहन आलिया भट्ट बनीं शोख हसीना, चुरा लिया हर किसी का दिल
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलविदेशी ब्रांड की जालीदार साड़ी पहन आलिया भट्ट बनीं शोख हसीना, चुरा लिया हर किसी का दिल

विदेशी ब्रांड की जालीदार साड़ी पहन आलिया भट्ट बनीं शोख हसीना, चुरा लिया हर किसी का दिल

गुची की ग्लोबल ब्रांड अंबेस्डर आलिया भट्ट कान फिल्म फेस्टिवल में क्रिस्टल से बनीं गुची की पहली साड़ी पहनकर उतरीं। तो उनके लुक ने हर किसी को इंप्रेस कर लिया। वहीं यलो विंटेज ड्रेस में भी वो कमाल दिख रही हैं।

AparajitaSun, 25 May 2025 11:31 AM
1/7

आलिया भट्ट का सिजलिंग कान 2025 लुक

आलिया भट्ट ने कान फिल्म फेस्टिवल के क्लोजिंग सेरेमनी में अपने लुक से हर किसी का दिल चुरा लिया। जालीदार साड़ी पहनकर जब ये हसीना रेड कार्पेट पर पहुंची तो हर किसी की निगाहें टिक गईं। बता दें कि आलिया भट्ट कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंची थीं और पहले ही दिन दो लुक में नजर आ चुकी थीं। लेकिन क्लोजिंग सेरेमनी के दिन मिसेज कपूर का ये लुक पहले के दोनों लुक पर भारी पड़ता दिखा।

2/7

बेहद ग्लैमरस था लुक

आलिया ने रेड कार्पेट के लिए जालीदार साड़ी को चुना था। जिसके ब्लाउज की बोल्ड डिजाइन पूरी तरह ग्लैमरस लुक दे रही थी। वहीं न्यूड शेड फिटिंग ड्रेस आलिया की स्लिम फिगर को फ्लांट कर रही थी।

3/7

मेकअप था खास 

आलिया का मेकअप उनकी न्यूड शेड ड्रेस के साथ पूरी तरह कॉम्पलिमेंट कर रहा था। विंग्ड ब्लैक आईलाइनर और ग्लोई फिनिश के साथ न्यूड शेड लिपस्टिक खूबसूरती को निखारने के लिए काफी दिख रही थी।

4/7

विदेशी ब्रांड ने बनाई साड़ी

आलिया भट्ट का ये लुक पूरी तरह से स्पेशल है क्योंकि इस साड़ी को लक्जरी ब्रांड गुची ने डिजाइन किया था। गुची ने पहली बार साड़ी डिजाइन किया है। जिसे न्यूड टोन और स्वारोस्की क्रिस्टल के साथ तैयार किया है।

5/7

लहंगा स्टाइल है ये साड़ी

दरअसल, प्लजिंग नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ पेयर इस साड़ी में लहंगा स्टाइल लुक है। बिना किसी प्लीट्स और पल्लू के इसमे क्रिस्टल से तैयार ड्रैप को साइड और सेंटर में स्टिच किया गया है। वहीं शोल्डर पर क्रिस्टल से बने दुपट्टे को टिकाए ये लुक सिजलिंग और हॉट नजर आ रहा था।

6/7

विंटेज लुक में जीता दिल

इसके साथ ही आलिया का एक और लुक सामने आया है। जिसमे गुची की ग्लोबल ब्राड अंबेस्डर आलिया विंटेज लुक को कैरी करते दिखीं।

7/7

यलो ड्रेस में दिख रहीं खूबसूरत

पीले रंग की फिगर हगिंग स्कर्ट के साथ टॉप और क्रॉप जैकेट वाले इस रेट्रो लुक को आलिया ने स्पेशल मैचिंग स्कार्फ और लार्ज ब्लैक सनग्लासेज के साथ कंप्लीट किया है।