MP: चेंजिंग रूम लगाया था कैमरा, महिलाओं के कपड़े बदलने के VIDEO होने लगे वायरल तो मचा बवाल
मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल शहडोल जिले में कपड़ों की एक दुकान के 'चेंजिंग रूम' में कैमरा लगा मिलने के बाद दुकान मालिक और उसके बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल शहडोल जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शहडोल जिले के एक छोटे से कस्बे में स्थित कपड़ों की एक दुकान के 'चेंजिंग रूम' में छिपाकर लगाए गए कैमरे के मिलने के बाद दुकान मालिक और उसके बेटे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि यह घटना तब सामने आई जब छिपाकर लगाए गए कैमरे से महिलाओं के कपड़े बदलने के दौरान बनाए गए कुछ वीडियो स्थानीय स्तर पर सोशल मीडिया पर साझा किए जाने लगे। वीडियो जब वायरल होने लगे तो बवाल मच गया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो क्लिप्स में महिलाएं नजर आईं तो लोग आक्रोशित हो गए। लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। यह पूरा मामला शहडोल के देवलोंद थाना क्षेत्र के छोटे से कस्बे बुढ़वा का है। देवलोंद के थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने को बताया कि बुढ़वा के रहने वाले कृष्ण पाल सिंह बैस ने पुलिस को लिखित शिकायत दी।
इसमें कहा गया है कि बुढ़वा में नारायण दीन गुप्ता की कपड़ों की दुकान के 'चेंजिंग रूम' में गुप्त कैमरा लगा हुआ है। इसी कैमरे से चेंजिंग रूम का इस्तेमाल करने वाली महिलाओं की रिकॉर्डिंग की जा रही थी। पुलिस ने दुकान पर छापा मारा और चेंजिंग रूम में लगे गुप्त कैमरे को बरामद कर लिया।
थाना प्रभारी ने कहा कि दुकान के मालिक ने ही इस कैमरे को लगाया था ताकि महिलाओं के कपड़ा बदलने के फुटेज कैद किए जा सकें। दुकान मालिक इन वीडियो को अपने कंप्यूटर में देखा करता था। इन वीडियो की भनक जब दुकानदार के बेटे को लगी तो उसने भी वीडियो देखने शुरू कर दिए। फिर उसने कुछ वीडियो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दिए।
इसके बाद शुरुआत में स्थानीय स्तर पर ये वीडियो वायरल होने लगे। पुलिस ने बताया कि वीडियो वायरल होने लगे और कुछ वीडियो में स्थानीय महिलाएं नजर आईं तब हंगामा मच गया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। प्रारंभिक जांच के बाद दुकान मालिक और उसके बेटे के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
एक स्थानीय नागरिक ने इस घटना पर हैरानी जताई और कहा कि अब तक ऐसे मामले बड़े शहरों में सामने आया करते थे और अब ये यहां भी पहुंच गया। उन्होंने कहा कि पुलिस को इस मामले में ऐसी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।