पहलगाम हमले पर टिप्पणी करने वाले सांसद को बर्खास्त करे भाजपा : कांग्रेस
कांग्रेस ने भाजपा सांसद राम चंद्र जांगड़ा की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने कहा था कि पहलगाम में पर्यटकों को आतंकियों से भिड़ जाना चाहिए था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसे...

नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस ने भाजपा सांसद राम चंद्र जांगड़ा की इस टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई कि पहलगाम में पर्यटकों को आतंकियों से भिड़ जाना चाहिए था। विपक्षी दल ने कहा कि प्रधानमंत्री और भाजपा नेतृत्व की चुप्पी को जांगड़ा के बयान की मौन स्वीकृति के तौर पर देखा जाना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि भाजपा नेता पहलगाम पीड़ितों और सशस्त्र बलों को बदनाम करने के लिए एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ कर रहे हैं। इससे पहले भाजपा के कई नेता भी इस तरह की टिप्पणी कर चुके हैं, जिनमें मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह और राज्य के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा शामिल हैं।
कांग्रेस ने दावा किया कि देवड़ा ने कहा था कि पूरी भारतीय सेना और बहादुर सैनिक मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं, जबकि शाह को कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर गलत टिप्पणी के बाद माफी मांगनी पड़ी थी। खरगे ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के शर्मनाक बयान ने एक बार फिर आरएसएस-भाजपा की गलत मानसिकता को उजागर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।