Inspection Reveals Cash Book Issues in Patmada Health Centers Officials Urged to Improve Transparency नोडल अफसरों ने किया पंचायतों और निकायों का निरीक्षण, मिली खामियां, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsInspection Reveals Cash Book Issues in Patmada Health Centers Officials Urged to Improve Transparency

नोडल अफसरों ने किया पंचायतों और निकायों का निरीक्षण, मिली खामियां

पटमदा प्रखंड के आरोग्य मंदिरों में कैशबुक संधारित नहीं होने की शिकायत पर अपर उपायुक्त ने निरीक्षण किया। उन्होंने सभी आरोग्य मंदिरों के कैश बुक दुरुस्त करने के निर्देश दिए। डुमरिया प्रखंड में आंगनबाड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 25 May 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
नोडल अफसरों ने किया पंचायतों और निकायों का निरीक्षण, मिली खामियां

पटमदा प्रखंड की बिड़रा पंचायत स्थित आरोग्य मंदिर का कैशबुक संधारित नहीं है। अपर उपायुक्त (एडीसी) भगीरथ प्रसाद ने निरीक्षण के बाद प्रखंड के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) के अकाउंटेंट को निर्देश दिया गया कि प्रखंड के सभी आरोग्य मंदिरों का कैश बुक दुरुस्त करें। उन्होंने बताया कि सभी आरोग्य मंदिरों की कम्युनिटी हेल्थ अफसर योग्य हैं। उन्हें अगर पूरी जानकारी दी जाती तो वह हिसाब करने में सक्षम हैं। परंतु उन्हें बताया ही नहीं गया, इसलिए यह कमी रह गई। हालांकि अब इसे दुरुस्त कर लिया जाएगा। एडीसी ने पटमदा के सभी तहसील कचहरी की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने बताया कि अब सभी कचहरी क्रियाशील हो गई है। दूसरी ओर, डुमरिया प्रखंड की पलाशबनी पंचायत में आंगनबाड़ी में बच्चे कम थे। आरोग्य मंदिर में मरीज नहीं थे। हालांकि सीएचओ थी। गड़बड़ी तो जन वितरण प्रणाली दुकान में भी थी। जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी ने निरीक्षण के दौरान ये कमियां पकड़ीं। स्कूल का निरीक्षण इसलिए नहीं किया, क्योंकि गर्मी की छुट्टियां हो चुकी हैं। शनिवार होने की वजह से जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं नगर निकायों के नोडल पदाधिकारियों ने सरकार की विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को पंचायतों व नगर निकायों में जाकर देखा। निरीक्षण में अधिकारियों ने स्थानीय ग्रामीणों, लाभुकों, महिला समूहों से बात कर योजनाओं की पहुंच, पारदर्शिता एवं प्रभावशीलता की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के पश्चात उन्होंने बीडीओ व निकायों के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि योजनाओं के कार्यान्वयन में गुणवत्ता व पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।