सड़क हादसों में आधा दर्जन लोग घायल
Shravasti News - गिरंट बाजार में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में आधा दर्जन लोग घायल हुए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जिसमें से चार की हालत गंभीर है। बाइक और कार की टक्कर के कारण ये...

गिरंटबाजार, इकौना, संवाददाता। तीन अलग अलग सड़क हादसों में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां से चार की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के अयोध्या पुरवा निवासी अभिलाख (35) पुत्र ज्वाला प्रसाद शनिवार देर रात बाइक से जरूरी काम से बदला गया था। जहां से वापस लौटते समय बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इससे अभिलाख गंभीररूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से घायल को सीएचसी मल्हीपुर में भर्ती कराया। जहां से उसे जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया गया।
इसी तरह नवीन माडर्न थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 730 पर तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गोण्डा जनपद के थाना खरगूपुर निवासी राजा बाबू (18) पुत्र असगर अली, शिवा (20) व शोएब (22) गंभीररूप से घायल हो गए। पुलिस की ओर से घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। जहां तीनों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया गया। वहीं हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर निवासी रोशन जहां (33) पत्नी जाफर अली रविवार सुबह अपने पुत्र गोलू (20) के साथ वीरगंज बाजार जा रही थी। बहोरवा गांव के पास साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और मां बेटे दोनों घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी मल्हीपुर में भर्ती कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।