बेगूसराय में HAM नेता का अपहरण, फिल्मी स्टाइल में घर से उठाया; 15 राउंड फायरिंग से दहशत
बेगूसराय के साहेबपुर कमाल में अपराधियों ने हथियार के बल पर हम पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष और बीस सूत्री सदस्य राकेश कुमार का अपहरण कर लिया। आरोप संदलपुर पंचायत के सरपंच पति और उसके साथियों पर लगा है। पुलिस मामलेे की जांच में जुट गई है।

बेगूसराय में बेखौफ हथियारबंद चार-पांच अपराधियों ने शनिवार को सरेशाम ताबड़तोड़ करीब 15-16 राउंड फायरिंग करते हुए फिल्मी अंदाज में थाना क्षेत्र के संदलपुर गांव निवासी 20 सूत्री सदस्य और जीतन राम मांझी की पार्टी हम के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ विकास का अपरहण कर लिया। अपहृत का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। सरेआम अपरहण की इस वारदात से आसपास के गांवों में भी दहशत का माहौल है। अपराधियों द्वारा बीस सूत्री समिति के सदस्य का अपहरण होते ही परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जब तक पुलिस एक्शन में आती तब तक हथियारबंद बदमाश अपहरण की उक्त घटना को अंजाम देकर चलते बने।
परिजनों व ग्रामीणों के अनुसार पंचायत के सरपंच पति डब्लू यादव और कुछ लोगों के बीच विवाद के बाद गोलीबारी करते हुए हथियार के बल पर सरेआम राकेश कुमार को अगवा कर लिया और अपने साथ लेते गये। इधर, अपहरण की वारदात की सूचना मिलते ही बलिया एसडीपीओ नेहा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव सहित आसपास के क्षेत्र की नाकेबंदी कर अपहृत की बरामदगी को लेकर अलग-अलग संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी।
देर रात तक लगातार की गयी छापेमारी के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। परिजन अपहृत की हत्या कर दिये जाने की आशंका जता रहे हैं। लोगों के मुताबिक अपहरणकर्ता जिस रास्ते अपहृत को ले गये थे उस रास्ते में खून के धब्बे भी मिले हैं।
सूचना मिलने के बाद रविवार की सुबह पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ संदलपुर पहुंच कर लोगों से पूछताछ की। इधर, विधायक सत्तानंद संबुद्ध, जदयू नेता अमर कुमार सिंह सहित अलग-अलग दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने संदलपुर पहुंच परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी। सभी राजनीतिक दलों ने घटना की निंदा की और पुलिस प्रशासन से अपहृत बीस सूत्री सदस्य की अविलंब सकुशल बरामदगी की मांग की है।