Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPawan Yadav Appeals to DM to Halt Illegal Excavation in Dhadhaan Pond
गांव के तालाब से हो रही अवैध खुदाई, रोक के लिए प्रधान ने लगाई गुहार
Basti News - बस्ती के सदर ब्लॉक के कुसमौर ग्राम पंचायत प्रधान पवन यादव ने डीएम को पत्र लिखकर बिना अनुमति तालाब की खुदाई को रोकने की गुहार लगाई है। प्रधान का कहना है कि यह खुदाई अवैध है और ग्राम पंचायत की सम्पत्ति...
Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 25 May 2025 11:26 AM

बस्ती, निज संवाददाता। सदर ब्लॉक के कुसमौर ग्राम पंचायत प्रधान पवन यादव ने डीएम को पत्र देकर बिना अनुमति तालाब में की जा रही खुदाई को रोकने के लिए गुहार लगाई है। प्रधान ने कहा है कि ढाढन तालाब उनकी ग्राम पंचायत में आता है। ग्राम पंचायत के समस्त परिसम्पत्तियों का मालिक ग्राम पंचायत अध्यक्ष होता है। यहां हो रही खुदाई अवैध है। ग्राम पंचायत में यदि किसी प्रकार की बिक्री होती है तो शासनादेश के अनुसार ग्राम पंचायत के ओएसआर के खाते में जमा होनी चाहिए। पता चला है कि किसी कंपनी को खुदाई का आदेश दिया गया है, जो शासनादेश का उल्लंघन है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।