कल हंडिया में दिव्यांगजनों के लिए लगेगा चिह्नांकन शिविर
Prayagraj News - प्रयागराज में दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न सहायक उपकरणों जैसे ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर और कान की मशीन का वितरण शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर 27 मई से 13 जून तक विभिन्न स्थानों पर होगा, जिसमें...

प्रयागराज। दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण जैसे ट्राईसाइकिल, वैशाखी, कान की मशीन, व्हील चेयर, एमआर/ब्रेल किट/स्मार्ट फोन/बनावटी हाथ-पैर एवं कैलीपर्स आदि से लाभान्वित करने के लिए सोमवार को हंडिया में चिह्नांकन शिविर आयोजित किया जाएगा। सैदाबाद में 27 मई, धनूपुर में 28 मई, होलागढ़ में 29 मई, सोरांव 30 मई, मऊआइमा 31 मई, कौड़िहार दोजून, शृंग्वेरपुरधाम में तीन जून, फूलपुर चार जून, बहादुरपुर में पांच जून, बहरिया में छह जून, सहसों में दस जून, कोरॉव में 11 जून, भगवतपुर 12 जून एवं शहर के राजकीय दृष्टिबाधित छात्रावास परिसर सीपीआई कैम्पस में 13 जून को सुबह 11 से चार बजे तक शिविर लगाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।