शादी के मंडप से दूल्हे को उठा ले गए नाच पार्टी के लौंडे, दुल्हन बेहोश; बिहार के गोपालगंज में गजब हो गया
शादी की रस्में जारी थीं कि रात करीब 2 बजे किसी बात को लेकर लौंडा नाच पार्टी और बारातियों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। इसी दौरान कुछ लोगों ने मंडप में बैठे दूल्हे को जबरन उठाया और अपनी गाड़ी में बिठाकर फरार हो गए।

बिहार के गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के साधु चौक स्थित वार्ड संख्या 3 में एक विवाह समारोह उस समय अफरा-तफरी में बदल गया, जब शादी के मंडप से दूल्हे के अपहरण की सनसनीखेज घटना सामने आई। आरोप है कि बारात में बुलाई गई लौंडा नाच पार्टी के कुछ सदस्यों ने न केवल दूल्हे का अपहरण कर लिया, बल्कि दूल्हे के परिजनों से मारपीट कर उन्हें घायल भी कर दिया। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।
घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दीघवा दुबौली गांव निवासी सुरेंद्र शर्मा की बेटी की शादी के दौरान हुई। बारात साधु चौक स्थित उनके आवास पर पहुंची थी। शादी में मनोरंजन के लिए लड़के वालों ने लौंडा नाच पार्टी की व्यवस्था की थी। रस्में जारी थीं कि देर रात करीब 2 बजे किसी बात को लेकर लौंडा नाच पार्टी और बारातियों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इसी दौरान कुछ लोगों ने मंडप में बैठे दूल्हे को जबरन उठाया और अपनी गाड़ी में बिठाकर फरार हो गए। घटना से शादी का माहौल पूरी तरह बिगड़ गया और दुल्हन बेहोश हो गई। आरोप है कि मौके पर मौजूद अराजक तत्वों ने घर में तोड़फोड़ की और कीमती सामान की लूटपाट भी की।
सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस का कहना है कि अपहरण में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। साथ ही इस झगड़े की असल वजह की भी तहकीकात की जा रही है।
दुल्हन की मां विद्यावती देवी ने पुलिस को बताया कि लौंडा नाच पार्टी के सदस्य घर में घुस आए और महिलाओं से मारपीट की। उन्होंने घर में रखे जेवर व अन्य सामान भी लूट लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।