नगरपालिका उप चुनाव के लिए 28 से नामांकन
-नगरपालिका उप चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, अंतिम तिथि पांच जून तक, नगरपालिका उप चुनाव के लिए 28 मई

-नगरपालिका उप चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, अंतिम तिथि पांच जून तक आरा, हमारे संवाददाता। नगरपालिका उप चुनाव के लिए 28 मई को अधिसूचना जारी हो जायेगी। इसी के साथ उसी दिन से नामांकन शुरू हो जाएगा। नामांकन की अंतिम अंतिम तिथि पांच जून निर्धारित की गई है। अधिसूचना के आलोक में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नगरपालिका उप चुनाव 2025 के लिए कार्यक्रम का निर्धारित किया गया है। निर्वाची पदाधिकारी की ओर से प्रपत्र 11 में सूचना का प्रकाशन 28 मई को किया जाएगा। इसके साथ नामांकन शुरू हो जाएगा। संवीक्षा की तिथि छह से नौ जून तक निर्धारित की गई है।
नामांकन वापसी 10 से 12 जून तक सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक किया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक चिह्न का आवंटन 13 जून को किया जाएगा और 28 जून को मतदान होगा। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। मतगणना 30 जून की सुबह आठ बजे से शुरू होगी। नगर निगम के वार्ड नंबर 34, नगर परिषद पीरो के वार्ड नंबर 20 एवं नगर पंचायत शाहपुर के वार्ड नंबर सात और आठ में पद खाली रहने के कारण चुनाव होगा। चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही संबंधित वार्ड के निर्वाचन क्षेत्र में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है, जो मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा होने तक लागू रहेंगे। एसडीओ ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक सदर एसडीओ रश्मि सिन्हा की ओर से संदेश विधानसभा क्षेत्र को लेकर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ शनिवार को बैठक की गई। इस दौरान नियमावली से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।