Triumphant Tiranga Yatra Celebrates Operation Sindoor Success and Honors Martyrdom सेना के शौर्य व पराक्रम में निकाली तिरंगा यात्रा, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsTriumphant Tiranga Yatra Celebrates Operation Sindoor Success and Honors Martyrdom

सेना के शौर्य व पराक्रम में निकाली तिरंगा यात्रा

Saharanpur News - गांव फंदपुरी से भैरमऊ स्थित शहीद जबरसिंह की समाधी तक 15 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी और विधायक मुकेश चौधरी ने सेना की बहादुरी की सराहना की। लोग तिरंगा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 25 May 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
सेना के शौर्य व पराक्रम में निकाली तिरंगा यात्रा

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सेना के शौर्य के सम्मान में गांव फंदपुरी से गांव भैरमऊ स्थित शहीद जबरसिंह की समाधी तक करीब 15 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई। शनिवार को यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व कैराना के पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी, विधायक मुकेश चौधरी, ब्लॉक प्रमुख सुभाष चौधरी ने कहा कि भारत की सेना के पराक्रम के आगे पाकिस्तान को घुटने टेकने पड़े। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व ने दुनिया को दिखा दिया कि नया भारत अपने नागरिकों की रक्षा के लिए करारा और मुंहतोड़ जवाब देना जनता है। यात्रा मे बड़ी संख्या में लोग ट्रैक्टरों, कारों, बाइकों पर हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, हिन्दुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते चल रहे थे।

डीजे पर देशभक्ति गीत बज रहे थे। यात्रा का कईं जगहों पर फूल बरसाकर स्वागत किया। इस दौरान पूर्व विधायक महीपाल माजरा, पवनसिंह राठौर, पालिका चेयरमैन शिवकुमार गुप्ता, देहात मंडल अध्यक्ष सुंदर फौजी, पूर्व मंड़ल अध्यक्ष सुभाष चौधरी, मनीष चेयरमैन, भूपेश चौधरी, नवीन चौधरी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।